भुवनेश्वर

बीजद तय करेगा राज्यसभा का उपसभापति कौन!

नवीन पटनायक न तो हां बोल रहे हैं और न ही न…

भुवनेश्वरAug 08, 2018 / 02:06 pm

Prateek

naveen patnaiak file photo

(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): राज्यसभा उपसभापति के चुनाव में बीजद की भूमिका को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि ऐन वक्त पर भाजपा और कांग्रेस से समान दूरी के नाम पर बीजद सदस्य वाक आउट भी कर सकते हैं। तो दूसरी तरफ यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह पद बीजद के खाते में जाएगा। एनडीए और यूपीए दोनों ही गठबंधन बीजद को समर्थन देने को तैयार हैं। ऐसी सूरत में जद (यू) अपना प्रत्याशी वापस ले सकती है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने फोन पर पटनायक से बातचीत भी की। भाजपा के वरिष्ठ नेता भी संपर्क में हैं। नवीन पटनायक न तो हां बोल रहे हैं और न ही न।


उपसभापति का चुनाव 9 अगस्‍त को होगा। आठ को परचा दाखिल किया जाएगा। एनडीए और यूपीए के बीच कांटे की टक्कर की आसार बन रहे हैं। ऐसे में बीजू जनता दल की भूमिका निर्णायक हो सकती है। बीजद के नौ सदस्य हैं। ये जिस तरफ झुक गए उपसभापति उसी का होगा। दूसरी तरफ भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो बीजद यदि अपना प्रत्याशी उतारने का मन बनाती है तो दोनों ही गठबंधन समर्थन देने को तैयार हैं। कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने तो पटनायक से कह भी दिया है कि यदि बीजद का उम्मीदवार उतरता है तो यूपीए खुला समर्थन देगी। एनडीए सूत्र भी लगभग यही कह रहे हैं। पर बीजद ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले। बीजद संसदीय पार्टी ने सब कुछ पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक पर छोड़ रखा है। वह ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रिमोट कंट्रोल लिए देखो और प्रतीक्षा करो की मुद्रा में बैठे हैं।

 

बीजद के प्रवक्ता प्रताप केसरी देव कहते हैं कि उनकी पार्टी फिलहल कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। सारे अधिकार पार्टी अध्यक्ष के पास हैं। अंतिम फैसला कल लिया जाएगा। कंडीडेट उतारने या वाक आउट करने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। यदि बीजद वाकआउट कर जाती है तो संख्या बल के आधार पर चुनाव होगा और ऐसे में एनडीए का उम्मीदवार जीत भी सकता है।

Home / Bhubaneswar / बीजद तय करेगा राज्यसभा का उपसभापति कौन!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.