scriptकिसान ने की आत्महत्या, कर्ज नहीं चुकाने पर मिल रही थी ऐसी धमकियां | Farmers Suicide In India: Farmer Committed Suicide In Balangir | Patrika News

किसान ने की आत्महत्या, कर्ज नहीं चुकाने पर मिल रही थी ऐसी धमकियां

locationभुवनेश्वरPublished: Sep 16, 2019 09:27:43 pm

Submitted by:

Prateek

Farmers Suicide In India: किसान ने कर्जा लिया, उसे चुकाने का प्रयास कर रहा था लेकिन देनदार कर्ज न चुकाने पर उसे धमकी दे रहे थे कि…

Farmers Suicide In India

किसान ने की आत्महत्या, कर्ज नहीं चुकाने पर मिल रही थी ऐसी धमकियां

(भुवनेश्वर): पश्चिम ओडिशा में किसान आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को कर्ज में डूबे किसान ने बलंगीर जिला में आत्महत्या कर ली। यह घटना तीतलागढ़ एरिया के डार्लो गांव की है। मृतक किसान का नाम घासीराम माझी बताया गया है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान माझी ने पांच अलग-अलग स्वयं सहायता समूह के पांच लाख रुपया कर्ज लिया था। ये समूह बार बार कर्ज अदायगी के लिए माझी पर दबाव बना रहे थे। माझी की पत्नी कैकेयी का कहना है कि स्वयं सहायता समूह उनकी जमीन तक हथियाना चाहते थे।

 

वह कहते थे कि कर्ज अदायगी न हुई तो जमीन अटैच करवा लेंगे। यह दबाव माझी बर्दाश्त नहीं कर सका। और घर के निकट ही पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कराके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो