भुवनेश्वर

ओडिशा के अपोलो अस्पताल में आग, कोई हताहत नहीं

आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है…

भुवनेश्वरFeb 02, 2019 / 08:48 pm

Prateek

fire

(भुवनेश्वर): ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल अपोलो में शनिवार को भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। अस्पताल प्रबंधन और दमकल की होशियारी और सूझबूझ के चलते मरीज बचा लिए गए।

दमकल अधिकारी आरसी माझी ने बताया कि गजपतिनगर इलाके के पास अपोलो अस्पताल के बैट्री कक्ष में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल वाहनों को मौके पर तुरंत रवाना कर दिया गया। आग पर काबू पा लिया गया। मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया। अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों ने पांचवीं मंजिल पर धुँआ उठते देखा तो दमकल को सूचित किया।

दमकल सेवा और अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि आग शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। हालांकि आग लगने का वास्तिवक कारण अब तक पता नहीं चल सका। एक अधिकारी ने बताया कि आग बैट्री कक्ष तक ही सीमित रही। फायरब्रिगेड के जवानों की मुस्तैदी के कारण आग फैलने नहीं पायी। बिजली तुरंत बंद कर दी गयी। पांचवीं मंजिल में भरती मरीजों को सकुशल बाहर निकाला गया। यह घटना सुबह 10 बजे शनिवार को घटी। पांचवीं मंजिल में 20 मरीज थे जिन्हे सकुशल निकाला गया।

Home / Bhubaneswar / ओडिशा के अपोलो अस्पताल में आग, कोई हताहत नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.