scriptसंबलपुर में मोदी के एसपीजी चॉपर को चेक करने वाले पर्यवेक्षक निलंबित | IAS officer Mohamed Mohsin suspended who checked SPG chopper of PM | Patrika News

संबलपुर में मोदी के एसपीजी चॉपर को चेक करने वाले पर्यवेक्षक निलंबित

locationभुवनेश्वरPublished: Apr 17, 2019 10:30:51 pm

Submitted by:

Prateek

गत 16 अप्रेल को मोदी संबलपुर में चुनावी सभा संबोधित करने आए थे…

modi file

modi file

(भुवनेश्वर,संबलपुर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एसपीजी के चॉपर को चेक करने वाले कर्नाटक कैडर के आईएएस पर्यवेक्षक मोहम्मद मोहसिन को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है। मोहसिन के साथ अटैच अन्य स्टाफ को भी निलंबित कर दिया गया। उन पर आरोप है कि उन्होंने नियमों के विरुद्ध काम किया। गत 16 अप्रेल को मोदी संबलपुर में चुनावी सभा संबोधित करने आए थे। उनकी सुरक्षा में आए हेलीकाप्टर की चेकिंग के लिए मोहम्मद मोहसिन और उनके साथ का स्टाफ आगे बढ़ा, तो पीएम के सुरक्षाकर्मी देख रहे थे। माना जा रहा है कि पर्यवेक्षक ने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए चेकिंग की, जबकि इसे नियमों के विरुद्ध माना गया।

latter

चॉपर चेक करने की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी संबलपुर कलक्टर, डीआईजी और कमिश्नर ने यह रिपोर्ट ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कुमार को भेजी। उन्होंने अपनी टिप्पणी के साथ इसे दिल्ली चुनाव आयोग मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजा। बुधवार को मोहम्मद मोहसिन उनके साथ संबंधित स्टाफ को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो