scriptओडिशाः संकट में गजराज, मेनका ने नवीन को लिखा पत्र | Maneka gandhi wrote letter to Naveen patnaik for elephants welfare | Patrika News

ओडिशाः संकट में गजराज, मेनका ने नवीन को लिखा पत्र

locationभुवनेश्वरPublished: Nov 14, 2018 06:09:55 pm

Submitted by:

Prateek

वाइल्ड लाइफ सोसाइटी ऑफ ओडिशा और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी ऑफ इंडिया के सचिव विश्वजीत महंति द्वारा जारी साझी सूचना के मुताबिक 1990 से लेकर अब तक 1,400 हाथी मारे जा चुके हैं…

naveen patnaiak and menka gandhi

naveen patnaiak and menka gandhi

(अनुगुल,भुवनेश्वर): अनुगुल जिले के हडप्पा वन क्षेत्र के हेमुमुरा गांव के निकट बुधवार को दस साल का हाथी 11 केवी के बिजली करंट की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गया। इससे पहले 22 अक्टूबर को सात हाथियों की ढेंकानाल जिले में मौत हो गई थी। इसी तरह पांच सितंबर को दो हाथियों को बिजली का कंरट लगने से मौत हो गई थी। समझा जाता है कि शिकारियों ने जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए हाई वोल्टेज बिजली करंट का सहारा लिया है। बरगढ़ में इसी माह शेर का शिकार किया गया था। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लिखे पत्र में वन्यप्राणियों को बचाने की अपील की है। उन्होंने एलीफैंट कॉरीडोर के उचित रखरखाव की भी बात कही। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा एके बिस्वाल कमेटी की सिफारिशें लागू करने की बात कही।


वाइल्ड लाइफ सोसाइटी ऑफ ओडिशा और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी ऑफ इंडिया के सचिव विश्वजीत महंति द्वारा जारी साझी सूचना के मुताबिक 1990 से लेकर अब तक 1,400 हाथी मारे जा चुके हैं। ऐसा मानव और वन्य जीव के बीच एक दूसरे की सुरक्षा और शिकारियों के कारण हुआ है। इस आंकड़े में 591 तो बीते आठ साल में मारे गए। इसी दौरान हाथियों द्वारा 1,200 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 569 तो बीते आठ साल में मारे जा चुके हैं। इस प्रकार 1990 से 2000 के बीच मृत्युदर 33 प्रतिशत थी, जो बढ़ कर 2010 तक 46 प्रतिशत हो गई। यह भी जानकारी मिली है कि 2010-11 से 2017-18 के बीच औसतन 73 हाथी हर साल मारे जा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो