भुवनेश्वर

तितली के कहर से खौफजदा ओडिशा,राज्य में उड़ानें रद्द,नहीं चलाई जाएगी यह ट्रेनें

चक्रवात बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है…

भुवनेश्वरOct 10, 2018 / 08:46 pm

Prateek

cyclone

(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): धीरे-धीरे ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान तितली प्रचंड रूप अख्तियार करता जा रहा है। खबर लिखे जाने तक यह ओडिशा से 230 किलोमीटर दूर रह गया है। यह गुरुवार तड़के पहुंचेगा। तितली के प्रचंड रूप के मद्देनजर भुवनेश्वर बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी उड़ाने निरस्त कर दी गईं हैं। कई ट्रेनें निरस्त हैं। पांच तटीय जिलों को रेड अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवात बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है।

 

मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई घंटे से तूफान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक ‘तितली’ के 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गुरुवार सुबह तक ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के कलिंगापत्तनम के बीच पहुंचने की संभावना है। ओडिशा सरकार ने इसके तांडव का अनुमान लगाकर पांच तटीय जिलों में लोगों से घरों खाली करने को कहा है।

 

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने गुरुवार तक कई इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा भारी बारिश का अनुमान जताया है। गंजम, गजपति, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, खुर्दा, नयागढ़, कटक, जाजपुर, भद्रक और बालासोर जैसे जिलों में गुरुवार तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।

 

जारी किए हेल्प लाइन नंबर,यह ट्रेनें हुई रद्य

शासन ने हेल्प लाइन जारी किया है जो रातदिन काम करेगा। ये नंबर हैं 8455885936, 0674-2301525, 0674-2301625। तितली के कहर के कारण ट्रेनें भी रद्द कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पूरी तरह से रद्द की जाने वाली ट्रेनों में 18463 भुवनेश्वर-बंगलुरू प्रशांति एक्सप्रेस, 12830 भुवनेश्वर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस, 12773 शालीमार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 58428 गुन्नू-पुरी एक्सप्रेस, 58301/58302 संबलपुर-कोरापुट पैसेंजर, 58528-58527 विशाखापट्टनम रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर, 58131-58132 राउरकेला पुरी एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चलायी जाएंगी। इसके अलावा 9 ट्रेनें आशिंक रूप से रद्द की गयी हैं। इसके अतिरिक्त 18 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.