मलकानगिरि:माओवादियों ने पुलिस मुखबिर बताकर की आदिवासी की हत्या, अन्य दो लहुलुहान
माओवादियों ने ऐलानिया कहा कि अगर किसी ने उनके खिलाफ पुलिस में मुखबिरी की तो उनका भी यही हाल किया जाएगा। माओवादियों ने गांव वालों से कहा कि पुलिस से दूरी बनाकर रखें

(भुवनेश्वर,महेश शर्मा): ओडिशा माओ प्रभावित जिला मलकानगिरि में माओवादियों ( Naxalite In malkangiri ) की इच्छा के विपरीत विकास कार्यों को सहयोग देने के आदिवासियों के निर्णय के दूसरे ही दिन माओ हिंसा शुरू हो गई। माओवादियों ने पुलिस ( Odisha Police ) का मुखबिर बताते हुए एक आदिवासी की हत्या कर दी तथा दो को निर्ममता पूर्वक पीट-पीटकर लहुलुहान करके गांव भेज दिया। इस घटना को लेकर जिले में दहशत फैल गई है। सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है।
शुक्रवार के दिन माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में तीन ग्रामीणों का अपहरण किया था। बाद में तीनों को रविवार के दिन शाम को जंगल में ही प्रजा अदालत बुलाकर तीनों पर माओवादियों के विरोध में पुलिस को सुचना देने के आरोप लगाए गए। मृतक बुजा खबासी नामक आदिवासी की सबके सामने गला रेत कर हत्या कर दी गई और जिले के मैथिल पुलिस थाना क्षेत्र में कुकुराकुंडी गांव की सड़क पर आदिवासी ग्रामीण का शव फेंक दिया गया था। इसके अलावा मासा सोदी और उन्गा कलमाली आदिवासियों की बुरी तरह पिटाई करके छोड़ दिया।
बताते हैं कि माओवादियों ने ऐलानिया कहा कि अगर किसी ने उनके खिलाफ पुलिस में मुखबिरी की तो उनका भी यही हाल किया जाएगा। माओवादियों ने गांव वालों से कहा कि पुलिस से दूरी बनाकर रखें। माओवादियों की प्रजा अदालत में मलकानगिरि और छत्तीसगढ़ के माओ काडर मौजूद थे।
ओडिशा की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे...
यह भी पढे: मलकानगिरि:माओवादियों से निपटने को आदिवासियों ने लिया निहत्थी जंग का फैसला
अब पाइए अपने शहर ( Bhubaneswar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज