scriptफानी चक्रवातः केंद्र से रिलीफ के लिए चाहिए 5,227.68 करोड़, इस दिन पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम नवीन पटनायक, बड़ी राहत मिलने की उम्मीद | naveen patnaik will meet to PM on 9 june for cyclone fani relief fund | Patrika News

फानी चक्रवातः केंद्र से रिलीफ के लिए चाहिए 5,227.68 करोड़, इस दिन पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम नवीन पटनायक, बड़ी राहत मिलने की उम्मीद

locationभुवनेश्वरPublished: Jun 07, 2019 05:03:55 pm

Submitted by:

Prateek

रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा के 14 जिलों के 20,367 गांव प्रभावित हुए हैं…

fani cyclone

फानी चक्रवातः केंद्र से रिलीफ के लिए चाहिए 5,227.68 करोड़, इस दिन पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम नवीन पटनायक, बड़ी राहत मिलने की उम्मीद

(भुवनेश्वर): विशेष राहत आयुक्त विष्णुपद सेठी ने फानी चक्रवात से ओडिशा को हुए नुकसान की रिपोर्ट मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सौंप दी है। यह रिपोर्ट नवीन पटनायक केंद्र को देंगे और इसी के आधार तबाह जिलों के पुनर्निर्माण, राहत और पुनर्वास के लिए अनुदान की मांग करेंगे। नवीन और मोदी की मुलाकात 11 जून को प्रस्तावित है। हालांकि तबाही के अलग-अलग आंकड़ें समय-समय पर प्रस्तुत किए गए थे पर विशेष राहत आयुक्त सेठी की रिपोर्ट के अनुसार कुल नुकसान 9,336 करोड़ रुपये का आंका गया है।


फानी चक्रवात ने तीन मई को जगन्नाथ धाम पुरी जिले के समुद्र तट से टकराया था। तेज हवाओं और बारिस ने कहर बरपा दिया था। भारी मात्र में जन-धन क्षति हुई थी। विशेष राहत आयुक्त सेठी द्वारा सौंपी गयी फाइनल रिपोर्ट में 6,643.63 करोड़ की सार्वजनिक संपत्ति की क्षति हुई। अभी भी 2,693.63 करोड़ रुपये राहत कार्यों के लिए चाहिए।


रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा के 14 जिलों के 20,367 गांव प्रभावित हुए हैं। कुल 1.6 करोड़ लोगों पर फॉनी का असर पड़ा है। ये सब कष्ट में हैं। खेतीबारी को हुए नुकसान के मुताबिक 1.88 लाख एकड़ की कृषि तबाह हुई है जबकि कच्चे पक्के मिलाकर कुल 5,56,761 घर उजड़ गये। ताजी रिपोर्ट यह भी बताती है कि फॉनी की चपेट में 64 लोगों की मौत हो गयी तथा 12 लोग बहुत गंभीर रूप से घायल हुए हैं।


पशुधन में 2650 बड़े पशुओं तथा 3631 छोटे पशुओं व 53,26905 लघु व पोल्ट्री बर्ड्स का नुकसान हुआ है। सरकार के पास रिलीफ की मद में 1,357.1 करोड़ रुपया मिला है जिसे खर्च किया जा रहा है। सरकार के विभिन्न विभागों ने नुकसान का अलग-अलग जायजा लिया है। नेशनल व स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड के मानक के अनुसार 5,227.68 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। यही रकम राज्य सरकार केंद्र सरकार से चाहती है। फिलहाल 1,357.14 करोड़ रुपया राज्य सरकार ने राहत कार्यों के लिए रिलीज किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो