scriptबीजेडी सदस्यों के चक्कर काट रहे एनडीए व यूपीए | nda and upa leaders are trying to take support of bjd mps | Patrika News

बीजेडी सदस्यों के चक्कर काट रहे एनडीए व यूपीए

locationभुवनेश्वरPublished: Aug 08, 2018 09:05:34 pm

Submitted by:

Prateek

एनडीए प्रत्याशी हरिवंश सांसद कौशलेंद्र व बीजेपी सांसदों के साथ प्रसन्न आचार्य, प्रशांत नन्दा, सौम्य रंजन पटनायक, अच्युत सामन्त से मिले…

bjd supremo

bjd supremo

(भुवनेश्वर): राज्यसभा उपसभापति के लिए चुनाव रोचक हो गया है। सारा खेल बीजेडी सदस्यों पर निर्भर है। एनडीए के दावा है कि उनके प्रत्याशी हरिवंश नारायण सिंह को बीजेडी वोट करेगी, तो यूपीए के दावे के मुताबिक बीके हरिप्रसाद के पक्ष में बीजेडी वोट करेगा। एनडीए प्रत्याशी हरिवंश सांसद कौशलेंद्र व बीजेपी सांसदों के साथ प्रसन्न आचार्य, प्रशांत नन्दा, सौम्य रंजन पटनायक, अच्युत सामन्त से मिले। कौशलेंद्र ने दावा किया है कि बीजेडी सांसद एनडीए समर्थित जेडी (यू) प्रत्याशी हरिवंश को वोट करेंगे। उधर यूपीए प्रत्याशी बीके हरिप्रसाद ने बताया उनकी पार्टी के नेता नवीन पटनायक के संपर्क में हैं। हरिप्रसाद कांग्रेस महासचिव पद पर रहने के दौरान ओड़िशा प्रभारी भी थे। बीजेडी प्रवक्ता प्रताप देव का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष पटनायक ही अंतिम निर्णय लेंगे। अभी तक सांसदों को कोई निर्देश नही मिला।


बता दें कि राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए 9 अगस्त को चुनाव होना है। एनडीए और यूपीए के बीच कॉम्पीटीशन बढता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में बीजू जनता दल की भूमिका निर्णायक हो सकती है। बीजद के नौ सदस्य हैं। ये जिसे समर्थन देंगे उपसभापति भी उस पार्टी का होगा। बीजद के अंदरखाने से यह ख़बर आ रही है कि यदि बीजद इस पद पर अपना उम्मीदवार उतारती है तो ऐसे में दोनो ही दल उसे समर्थन देने को सहमत है।


एनडीए और यूपीए ने तो अपने मन की बात रख दी है पर बीजद ने अभी तक अपनी राय को सार्वजनीक नहीं किया है। बीजद के सांसदों का कहना है कि नवीन पटनायक पर निर्भर है कि किसे समर्थन देना है। एनडीए और यूपीए के नेता अब अपने अपने तरीके से नवीन पटनायक को मनाने के प्रयास कर रहे है। यहां यह कहना अतिशयोक्ती नहीं होगा कि राज्यसभा के उपसभापति का पद किस पार्टी का होगा यह निर्णय पूरी तरह से बीजद के हाथ में है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो