भुवनेश्वर

ओडिशा:निरंजन पटनायक ने लिया पार्टी के ख़राब प्रदर्शन का जिम्मा,दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नौ प्रत्याशी ही जीत सके…

भुवनेश्वरMay 24, 2019 / 08:19 pm

Prateek

patnaiak file photo

(भुवनेश्वर): ओडिशा में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक और कैंपेन कमेटी के चेयरमैन भक्तचरण दास ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी दोनों नेताओं ने अपने सिर ली है। निरंजन पटनायक दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़े थे और दोनों पर ही हार गए। यही नहीं, उन्होंने अपने बेटे नवज्योति पटनायक को भी बालासोर संसदीय सीट से टिकट दिलाया था। वह भी हार गया। दूसरी तरफ भक्तचरण दास कालाहांडी संसदीय सीट से लड़े थे और भवानीपटना से अपने बेटे को विधानसभा का चुनाव लड़ाया था। निरंजन पटनायक ने इस्तीफे की घोषणा कांग्रेस भवन में मीडिया वालो के सामने की।


विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नौ प्रत्याशी ही जीत सके। नेता विरोधी दल का पद भी कांग्रेस ने गंवा दिया है, जबकि कोरापुट संसदीय सीट कांग्रेस ने जीती। यहां विस की 146 और लोस की 21 सीटों पर चुनाव हुआ था। पटनायक और दास दोनों ने ही अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है। नौंवे दशक में निरंजन पटनायक राज्य सरकार में मंत्री थे। उन्होंने घासीपुरा और भंडरपोखरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पटनायक ने चुनाव लड़ा था। उन्हें नवीन के दो मंत्रियों बद्रीनारायन पात्रा और प्रफुल सामल ने हरा दिया। उनका बेटा बीजेपी के प्रताप सारंगी से हार गया। जयदेव जेना, प्रसाद हरिचंदन सरीखे दिग्गज भी हार गए।

 

Home / Bhubaneswar / ओडिशा:निरंजन पटनायक ने लिया पार्टी के ख़राब प्रदर्शन का जिम्मा,दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.