भुवनेश्वरPublished: Aug 26, 2020 04:04:18 pm
Prateek Saini
(National Testing Agency) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अपने फैसले (JEE Mains Exam-NEET (UG) Exam 2020) पर तटस्थ है (NTA New Guidelines For JEE And NEET Exam 2020) (JEE-NEET Exam Update), ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने जताया विरोध (Odisha News) (Bhubaneswar News) (Naveen Patnaik) (Greta Thunberg) (Sonu Sood)...
भुवनेश्वर: कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी ने हर चीज प्रभावित करने के साथ ही परीक्षाओं पर भी इसका असर डाला है। तमाम जोखिमों को नजरअंदाज करते हुए विशेष गाइडलाइन के साथ राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली (JEE-NEET Exam Update) नीट (यूजी) और जेईई मेन की परीक्षा (JEE-NEET Exam 2020) करवाने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अपने फैसले पर तटस्थ है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत कई राजनेताओं ने परीक्षा स्थगित करने की अपील केंद्र सरकार से की है। यहां तक की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण कार्यकर्ता स्वीडन निवासी ग्रेटा थनबर्ग भी एग्जाम कराए जाने के विरोध में हैं।