scriptओडिशा सरकार ने संविधान की प्रस्तावना में अहिंसा जोड़ने का प्रस्ताव भेजा | Patrika News
भुवनेश्वर

ओडिशा सरकार ने संविधान की प्रस्तावना में अहिंसा जोड़ने का प्रस्ताव भेजा

इस पर अमल अभी बाकी है…

भुवनेश्वरSep 19, 2018 / 06:07 pm

Prateek

patrika news
1/3

भुवनेश्वर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ओडिशा सरकार ने विधानसभा के मानसून सत्र में संविधान की प्रस्तावना में अहिंसा शब्द जोड़ने का प्रस्ताव केंद्र को अग्रसारित किया है। सत्र में कांग्रेस और भाजपा के विधायकों ने सरकार से पूछा कि गांधी जी की 150 जयंती पर ओडिशा सरकार का क्या कार्यक्रम है?

 

patrika news
2/3

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्तर पर समारोह के लिए गठित समिति की पहली बैठक में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संविधान की प्रस्तावना में संशोधन कर उनके 'अहिंसा' के सिद्धांत को शामिल करने का प्रस्ताव रखा था। इस पर अमल अभी बाकी है। उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनको हमारी ओर से इससे बड़ी कोई श्रद्धांजलि नहीं हो सकती।

 

patrika news
3/3

सदन में नेता प्रतिपक्ष नरसिंह मिश्र ने गांधी जी की 150 वीं जयंती पर कार्यक्रम संबंधित पत्र सदन में पढ़ा। मिश्रा ने सरकार से बयान देने की मांग की। बीजेडी एमएलए संजय दासवर्मा ने भी चर्चा में भाग लिया। बीजेपी विधायक दल के नेता केवी सिंहदेव ने भी गांधी जी पर 150वीं जयंती के कार्यक्रमों का ब्योरा मांगा। चर्चा में अमर सत्पथी और राजास्वैं ने भी भाग लिया।

Hindi News / Photo Gallery / Bhubaneswar / ओडिशा सरकार ने संविधान की प्रस्तावना में अहिंसा जोड़ने का प्रस्ताव भेजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.