scriptओडिशा सरकार पर बरसे पीएम मोदी!…बोले-राज्य में रिश्वत के बिना नहीं होते लोगों के काम | PM Modi accused on Odisha government of being corrupt | Patrika News

ओडिशा सरकार पर बरसे पीएम मोदी!…बोले-राज्य में रिश्वत के बिना नहीं होते लोगों के काम

locationभुवनेश्वरPublished: Sep 22, 2018 05:52:11 pm

Submitted by:

Prateek

पीएम ने जनता का आह्वान किया कि ओडिशा में भी परिवर्तन का समय आ गया है…

(अनुगुल/झारसुगुडा): पहली बार ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर बेहद आक्रामक रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटनायक सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि इस राज्य रिश्वत के बिना लोगो के काम ही नहीं होते है। हर काम में रिश्वत। जिसे सरकारी महकमें में बैठे लोग प्रतिशत यानी पीसी कहते हैं। ओडिशा की इस पीसी में पब्लिक पिसती जा रही है। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि ओडिशा में भी परिवर्तन का समय आ गया है। भाजपा की जनकल्याण की सरकार राज्य को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकती है।


झारसुगुडा में शनिवार को जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार का आलम तो यह है कि ओडिशा सरकार के घोटाले चर्चा में हैं। उन्होंने कहा घोटालों का आलम यह कि सहकारिता से सड़क और सड़क से लेकर सत्तू तक में घोटाला है। मोदी यहीं नहीं रुके, बोले, सरकार में बैठे लोगों ने तो किसानों तक को नहीं बख्शा। न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र ने बढ़ाया। इसका लाभ ओडिशा के किसानों को नहीं मिल पा रहा है। उनकी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य के हिसाब से नहीं ली जा रही है। राज्य सरकार को जनविरोधी बताते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ तक लेने से इंकार करने वाली सरकार भला जनहित की सरकार कैसे हो सकती है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ ओडिशा सरकार ने नहीं लेकर यहां की जनता के हितों से खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा रविवार को जनआरोग्य योजना की शुरुआत की जाएगी।


पिछली केंद्र सरकार से पांच साल में 80 हजार करोड़ रुपया मिलता था, एनडीए की सरकार अब लगभग दो लाख करोड़ रुपया दे रही है। यह पैसा कहां जा रहा है। किन मदों में व्यय किया जा रहा है। ओडिशा के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तलचर में उर्वरक प्लांट के पुनरुद्धार कार्य के शुरुआत को ग्रीन सिगनल दिया। बाद में उन्होंने एयरपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन भी किया। साथ ही गर्जनबहल कोयला खदान, झारसुगुडा-बारपाली-सरदेगा रेल लाइन भी जनता को समर्पित की। इससे पूर्व अनुगुल जिले के तलचर में जनसभा में मोदी ने विश्वास के साथ हाथ उठाकर कहा कि वह मेक इन इंडिया के तहत गैस आधारित उर्वरक कारखाने के पुनरुद्धार योजना शुरू करके जा रहे हैं। पूरे 36 महीने बाद इसका उद्घाटन करने आऊंगा। उन्होंने कहा कि तलचर प्लांट में देरी के लिए पिछली सरकार दोषी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो