script

राष्ट्रपति ने किया ‘पाइक विद्रोह स्मारक’ का शिलान्यास, महान स्वतंत्रता संग्राम का करेगा बखान

locationभुवनेश्वरPublished: Dec 08, 2019 05:03:48 pm

1817 में ओडिशा के खोरदा में अंग्रेजों के खिलाफ एक बड़ी जंग छिड़ी (Paika Rebellion History) थी (Paika Rebellion Memorial) जिसमें…

राष्ट्रपति ने किया 'पाइक विद्रोह स्मारक' का शिलान्यास, महान स्वतंत्रता संग्राम का करेगा बखान

राष्ट्रपति ने किया ‘पाइक विद्रोह स्मारक’ का शिलान्यास, महान स्वतंत्रता संग्राम का करेगा बखान

(भुवनेश्वर): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को खोरदा के बुरनोई पहाड़ियों के निकट पाइक विद्रोह स्मारक का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कोविंद ने कहा कि स्मारक पूरा होने के बाद पर्यटकों और युवाओं को न केवल आकर्षित करेगा बल्कि उन्हें देश प्रेम के लिए प्रेरित भी करेगा।

 

यह भी पढ़ें

1857 से पहले इन वीरों ने किए थे अंग्रेजों के दांत खट्टे, बनने जा रहा है बड़ा स्मारक

राष्ट्रपति ने किया 'पाइक विद्रोह स्मारक' का शिलान्यास, महान स्वतंत्रता संग्राम का करेगा बखान

इस अवसर पर ओड़िशा के राज्यपाल प्रोफ़ेसर गणेशीलाल, आंध्र के राज्यपाल विश्वभूषन हरिचंदन, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रताप षाड़ंगी सहित ओड़िशा की कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें

Video: झारखंड विधानसभा के नए भवन में भीषण आग, 18 साल बाद हुआ था निर्माण

राष्ट्रपति ने किया 'पाइक विद्रोह स्मारक' का शिलान्यास, महान स्वतंत्रता संग्राम का करेगा बखान

पाइक विद्रोह का इतिहास 200 साल पुराना है। इसे भारत की आज़ादी की पहली लड़ाई के रूप में महिमामण्डित किया गया था। इस विद्रोह को पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने के भी प्रयास राज्य सरकार की ओर से जारी हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो