script

25 की सभा के बाद फरवरी में फिर ओडिशा आएंगे राहुल

locationभुवनेश्वरPublished: Jan 09, 2019 06:33:39 pm

प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक बताते हैं कि फरवरी की तारीख शीघ्र ही घोषित की जाएगी…

(भुवनेश्वर): नए साल में जनसभाओं को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओडिशा में आने को लेकर प्रतिस्पर्धा जैसी उत्पन्न हो गई है। मोदी 5 जनवरी को बारीपदा में सभा संबोधित कर चुके हैं। वह 15 जनवरी को बलंगीर में दूसरी चुनावी सभा करेंगे। इसके मुकाबले नए साल में राहुल गांधी की पहली सभा 25 जनवरी को कटक में होगी और दूसरी फरवरी में पश्चिम ओडिशा के किसी जिले में होने की संभावना है। प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक बताते हैं कि फरवरी की तारीख शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

 

कांग्रेस अध्यक्ष गांधी यहां पर ओड़िशा के वरिष्ठ बुद्धिजीवी, सामाजिक संस्थाओं के मुखिया, विभिन्न प्रकार के आन्दोलन चलाने कार्यकर्ता एवं किसानों के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद एक रोड शो के जरिए राहुल गांधी को कटक ले जाया जाएगा। कटक के बालीयात्रा मैदान में राहुल गांधी पहले पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद विशाल जनसभा को भी वहीं पर संबोधित करेंगे। कटक से लौटने के बाद राहुल गांधी भुवनेश्वर में एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी 2015 में बरगढ़ जिले आए थे। तब वहां पर किसान आत्महत्या की घटनाएं ज्यादा हो रही थी।

ट्रेंडिंग वीडियो