scriptSTF got big success in this case | इस मामले में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता | Patrika News

इस मामले में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता

locationभुवनेश्वरPublished: Aug 22, 2023 12:33:50 am

Submitted by:

Rabindra Rai

स्करों के खिलाफ मुहिम में ओडिशा पुलिस जुटी हुई है। पुलिस लगातार इस मामले में धर-पकड़ कर रही है। ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बड़ी सफलता हासिल की है। बल ने बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त की है।

इस मामले में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता
इस मामले में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता
तस्करों के खिलाफ मुहिम में ओडिशा पुलिस जुटी
भुवनेश्वर. तस्करों के खिलाफ मुहिम में ओडिशा पुलिस जुटी हुई है। पुलिस लगातार इस मामले में धर-पकड़ कर रही है। ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बड़ी सफलता हासिल की है। बल ने बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त की है। बल ने एक करोड़ रुपए मूल्य की 1,100 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। बल ने इस सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि विशेष कार्य बल ने गुप्त सूचना के आधार पर बालासोर रेलवे स्टेशन के पास छापा मारा और चारों आरोपियों के पास से प्रतिबंधित पदार्थ के अलावा मोटर साइकिल एवं अन्य सामग्री जब्त की।
--
गिरफ्तार आरोपी बालासोर शहर के
एसटीएफ की ओर से बताया गया कि आरोपी व्यक्ति ब्राउन शुगर रखने को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं दे सके। इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मादक पदार्थ निषेध से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत एक मामला दर्ज किया गया और मामले में जांच जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों गिरफ्तार आरोपी बालासोर शहर के निवासी हैं।
--
राज्य भर में कार्रवाई तेज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2020 से अब तक एसटीएफ राज्य भर से 71 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर और हेरोइन, 202 ग्राम कोकीन और 116 क्विंटल से अधिक भांग और 750 ग्राम अफीम जब्त किया है तथा 176 से अधिक मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पिछले एक साल में 62 किलोग्राम से अधिक जब्त ब्राउन शुगर और 136 क्विंटल गांजा को नष्ट किया गया है। एसटीएफ ने राज्य भर में कार्रवाई तेज की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.