scriptओडिशा विधानसभा में बीजेडी को 112, बीजेपी को 23, कांग्रेस को 9 तो अन्य को मिली 2 सीटें, इन नेताओं के सर बंधा जीत का सेहरा | updated list of odisha assembly MLAs who won in election 2019 | Patrika News

ओडिशा विधानसभा में बीजेडी को 112, बीजेपी को 23, कांग्रेस को 9 तो अन्य को मिली 2 सीटें, इन नेताओं के सर बंधा जीत का सेहरा

locationभुवनेश्वरPublished: May 24, 2019 03:15:19 pm

Submitted by:

Prateek

विधानसभा में बीजेडी 112, बीजेपी 23, कांग्रेस 9, अन्य 2…
 

assembly

assembly

(भुवनेश्वर): ओडिशा विधानसभा 2019 के निर्वाचित सदस्यों की संख्या इस प्रकार है। कुल 146 सीटों पर हुए चुनाव में दलवार संख्या इस प्रकार है। बीजेडी ने 113, बीजेपी 22 व कांग्रेस ने 9 तथा अन्य 2 सीटों पर जीत दर्ज की। एक सीट पटकुरा सीट का चुनाव बीजेडी प्रत्याशी वेदप्रकाश अग्रवाल के निधन के कारण टाल दिया गया। दो माह बाद होगा।

 

लोकसभा क्षेत्र कालाहांडीः भवानीपटना-प्रदीपकुमार नायक (बीजेपी), जूनागढ़-दिव्यशंकर मिश्रा (बीजेडी), धर्मगढ़-मुसाधिबेग (बीजेडी), नरला-भूपेंद्र सिंह (बीजेडी), नुआपाडा-राजेंद्र सिंह ढोलकिया (बीजेडी), खैरार-अधिराज मोहन पाणिग्रही (कांग्रेस), लांजीगढ़-प्रदीप कुमार दिशारी (बीजेडी)।

 

लोकसभा क्षेत्र नवरंगपुरः उमरकोट-नित्यानंदगौड (बीजेडी), डाबूगांव-मनोहर रंधारी (बीजेडी), कोटपाड-पद्मिनी दियान (बीजेडी), चित्रकोंडा-पुर्णचंद्र बाका (बीजेडी), नवरंगपुर-सदासिव प्रधानी (बीजेडी), झरियागांव-प्रकाश चंद्र माझी (बीजेडी), मलकानगिरि-आदित्य माझी (बीजेपी)।

 

लोकसभा क्षेत्र ब्रह्मपुरः छतरपुर-सुभाषचंद्र बेहरा (बीजेडी), गोपालपुर-प्रदीपकुमार पाणिग्रही (बीजेडी), ब्रह्मपुर-विक्रम पंडा (बीजेडी), दिग्पहांडी-सूर्यनारायण पात्रो (बीजेडी), चिकटी-उषादेवी (बीजेडी), परलाखेमुंडी-के.नारायन राव (बीजेपी), मोहाना-दसराठी गमांग।

 

लोकसभा क्षेत्र कोरापुटःगुनुपुर-रघुनाथ गमांग (बीजेडी), बिसमकटक-जगन्नाथ सारका (बीजेडी), रायगढ़ा-लालबिहारी हिमरिका (बीजेडी), कोरापुट-रघुनाथ पदल (बीजेडी), जैपुर-ताराप्रसाद बाहिनीपति (कांग्रेस), पोट्टंगी-पितम पाढ़ी (बीजेडी)।

 

लोकसभा क्षेत्र आस्काः आस्का-मंजुला स्वैं (बीजेडी), सोराडा-पूर्णचंद्र स्वैं (बीजेडी), सनखेंमुंडी-रमेश चंद्र जेना (कांग्रेस), हिंजली-नवीन पटनायक (बीजेडी), पोलसारा-श्रीकांत साहू (बीजेडी), कविसूर्यनगर-लतिका प्रधान (बीजेडी), खालिकोट-सूर्यमणि वैद्य (बीजेडी)।

 

लोकसभा क्षेत्र कंधमालः बालिगुडा-चक्रमणि कान्हर (बीजेडी), जी.उदयगिरि-सालुगा प्रधान (बीजेडी), बौद्ध-प्रदीप कुमार अमात (बीजेडी),कंटमाल-महधिर राना (बीजेडी), भंजनगर-विक्रम केसरी आरुख (बीजेडी), दसपल्ला-रमेश बेहरा (बीजेडी), फुलबानी-अंगद कान्हर (बीजेडी)।

 

लोकसभा क्षेत्र बलंगीरः तीतलागढ़-टुकुनी साहू (बीजेडी), पटनागढ़-सरोज कुमार मेहर (बीजेडी), सोनपुर-निरंजन पुजारी (बीजेडी), कंटबंजी-संतोष सिंह सलूजा (कांग्रेस), वीरमहराजपुर-पद्मनाभ बेहरा (बीजेडी), लौसिंगा-मुकेश महालिंग (बीजेपी), बलंगीर-नरसिंह मिश्रा (कांग्रेस)।

 

लोकसभा क्षेत्र बरगढ़ः बरगढ़-देबेश आचार्य (बीजेडी), अट्टाबिरा-स्नेहांगिनी छुरिया (बीजेडी), भटली-सुशांत सिंह (बीजेडी), पद्मपुर-विजयरंजन सिंह बरिहा (बीजेडी), बिजैपुर-नवीन पटनायक (बीजेडी), झारसुगुडा-नवकिशोर दास (बीजेडी), ब्रजराजनगर-किशोर कुमार महंति (बीजेडी)

 

लोकसभा क्षेत्र सुंदरगढ़ः सुंदरगढ़-कुसुम टेटे (बीजेपी), रैगंगपुर-सीएस राजेन एक्का (कांग्रेस), तालसरा-भवानी शंकर भुई (बीजेपी), राउरकेला-शारदा प्रसाद नायक (बीजेडी), रघुनाथ पल्ली-सुब्रत तरई (बीजेडी), बोनइ-लक्ष्मण मुंडा (माकपा), बिरमित्र पुर-शंकर ओरम (बीजेपी)।

 

लोकसभा क्षेत्र संबलपुरः कुचिंडा-किशोर चंद्र नायक (बीजेडी), रेंगली-नौरी नायक (बीजेपी), संबलपुर-जयनारायण मिश्रा (बीजेपी), रैराखोल-रोहित पुजारी (बीजेडी), देवगढ़-सुभाषचंद्र पाणिग्रही (बीजेपी), छेंदिपाड़ा-सुसांतकुमार बेहरा (बीजेडी), अट्ठामलिक-रमेशचंद्र साय (बीजेडी)।

 

लोकसभा क्षेत्र क्योंझरः करंजिया-बसंत हेम्ब्रम (बीजेडी), चंपुआ-मीनाक्षी महंत (बीजेडी), पटना-जगन्नाथ नायक (बीजेडी), क्योंझर-मोहन चरण माझी (बीजेपी), तेल्कोई-प्रेमानंद नायक (बीजेडी), घसीपुरा-बद्रीनारायण पात्रा (बीजेडी), आनंदपुर-भागीरथी सेठी (बीजेडी)।

 

लोकसभा क्षेत्र ढेंकानालः परजंगा-नृसिंहचरण साहू (बीजेडी), पल्लहारा-मुकेश कुमार पाल (बीजेडी), अनुगुल-रजनीकांत सिंह (बीजेडी), हिंडोल-सिमरानी नायक (बीजेडी), ढेंकानाल-सुधीरकुमार सामल (बीजेडी), तालचर-ब्रजराज किशोर प्रधान (बीजेडी), कामाख्यानगर-प्रफुल कुमार मलिक (बीजेडी)।

 

लोकसभा क्षेत्र कटकः बाडंबा-देबीप्रसाद मिश्रा (बीजेडी), बांकी-देवीरंजन त्रिपाठी (बीजेडी), अठगढ़-राजेंद्र प्रताप स्वैं (बीजेडी), बाराबाटी कटक-मोहम्मद मुकीम (कांग्रेस), चौद्वार कटक-सौरिक विस्वाल (बीजेडी), कटक सदर-चंद्रसारथी बेहरा (बीजेडी), खंडपडा- सौम्यरंजन पटनायक (बीजेडी)

 

लोकसभा क्षेत्र पुरीः पुरी-जयंतकुमार सारंगी (बीजेपी), ब्रह्मगिरि-ललितेंदु विद्याधर (बीजेपी), सत्यवादी-उमाकांत सामंतराय (बीजेडी), पीपली-प्रदीप महारथी (बीजेडी), चिलिका-प्रशांत जगदेव (बीजेडी), राणपुर-सत्यनारायण प्रधान (बीजेडी), अरुण साहू (बीजेडी)।

 

लोकसभा क्षेत्र भुवनेश्वरः जयदेव-अरिवंद धाली (बीजेडी), बीबीएसआर सेंट्रल-अनंतनारायन जेना (बीजेडी), बीबीएसआर नार्थ-सुशांतकुमार राउत (बीजेडी), एकाम्रा-अशोक चंद्र पंडा (बीजेडी), जटनी-सुरेश राउतराय (कांग्रेस), बेगुनिया-राजेंद्र कुमार साहू (बीजेडी), खोरदा-ज्योतिंद्र नाथ मित्रा (बीजेडी)।

 

लोकसभा क्षेत्र मयूरभंजः जसपुर-गणेश राम सिंह खुंटिया (बीजेपी), सारकणा-डा.बुधान मुर्मू (बीजेपी),रैरंगपुर-बसंती मरांडी (बीजेडी), बंगारीपोसी-सुदाम मरांडी (बीजेपी), उडाला-भास्कर मधेई (बीजेपी), बरीपादा-राजकिशोरदास (बीजेडी)।

 

लोकसभा क्षेत्र बालासोरः बादसाही-सनातन बिजुली (बीजेपी), जलेसर-अश्वनी कुमार पात्रा (बीजेडी), भोग्रई-अनंत दास (बीजेडी), बस्ता-नित्यानंद साहू (बीजेडी), बालासोर-मदनमोहन दत्ता (बीजेपी), रेमुना-सुधांशु शेखर परीडा (बीजेडी), नीलगिरि-सुकांत नायक (बीजेपी)।

 

लोकसभा क्षेत्र भद्रकः सोरो-परशुराम धाडा (बीजेडी), सिमुलिया-ज्योति प्रकाश पाणिग्रही (बीजेडी), भंडारपोखरी-प्रफुल सामल (बीजेडी), भद्रक-संजीव कुमार मलिक (बीजेडी), वासुदेवपुर-विश्वंभर राउतराय (बीजेडी), धामनगर- विष्णु चरण सेठी (बीजेपी), चंदाबाली-व्योमकेश राय (बीजेडी)।

 

लोकसभा क्षेत्र जाजपुरः बिनझिरपुर-प्रमिला मलिक (बीजेडी), बारी-सुनंदा दास (बीजेडी), बरछणा-अमर प्रसाद सत्पथी (बीजेडी), धर्मशाला-प्रणवकुमार बलबंतराय (बीजेडी), जाजपुर-प्रणवप्रकाश दास (बीजेडी), कोरई-अशोक कुमार बल (बीजेडी), सुकिंडा-प्रीतिरंजन घरई (बीजेडी)।

 

लोकसभा क्षेत्र केंद्रपाड़ाः सालेपुर-प्रशांत बेहरा (बीजेडी), महंगा- प्रताप जेना (बीजेडी), केंद्रपाड़ा-शशिभूषण बेहरा (बीजेडी), पटकुरा-चुनाव स्थगित, अउल-प्रतापकेसरी देव (बीजेडी), राजनगर-ध्रुवचरण साहू (बीजेडी), महाकल्पड़ा-अतानु सव्यसाची नायक (बीजेडी)।

 

लोकसभा क्षेत्र जगतसिंहपुरः नियाली-प्रमोद कुमार मलिक (बीजेडी), पारादीप-संबित राउतराय, त्रितोल-विष्णुचरण दास (बीजेडी), बालिकुडा एरास्मा-रघुनंदन दास (बीजेडी), जगतसिंहपुर-प्रशांत कुमार मुडली (बीजेडी), काकटपुर-तुषारकांत बेहरा (बीजेडी), निमापारा-समीर रंजन दास (बीजेडी)।

ट्रेंडिंग वीडियो