scriptभाजपा जिला अध्यक्ष के कंस्ट्रक्शन कंपनी की लेटलतीफी से नीट के विद्यार्थी खण्डहर में गढ़ रहे अपना भविष्य | BJP's District President's company, Late Tiffin, has set up | Patrika News

भाजपा जिला अध्यक्ष के कंस्ट्रक्शन कंपनी की लेटलतीफी से नीट के विद्यार्थी खण्डहर में गढ़ रहे अपना भविष्य

locationबीजापुरPublished: Sep 02, 2018 02:35:01 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

वन मंत्री के खास माने जाने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष की कंट्रक्शन कंपनी ने ही भवन का काम लिया है। मगर 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन ना तो पूरा किया जा सका

खण्डहर में गढ़ रहे अपना भविष्य

भाजपा जिला अध्यक्ष के कंस्ट्रक्शन कंपनी की लेटलतीफी से नीट के विद्यार्थी खण्डहर में गढ़ रहे अपना भविष्य

बीजापुर. मुख्यमंत्री स्कूल भवन के कारण व बारूद और बंदूकों के साए में डॉक्टर बनने का सपना अपनी आंखों में संजोए दर्जनभर बच्चों के अरमानों पर प्रशासनिक और सत्तापक्ष के नेता की लापरवाही से पानी फिरता नजर आ रहा है। पिछले 2 वर्षो से भवन के अभाव में दर्जन भर बच्चें खंडर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे है उधर नये भवन का निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हो पाया है।

नये भवन का निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हो पाया है
वन मंत्री के खास माने जाने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष की कंट्रक्शन कंपनी ने ही भवन का काम लिया है। मगर 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन ना तो पूरा किया जा सका ना ही काम आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रशासन की भी अलग मजूबरी है आखिर मंत्री जी के आदमी को बोले तो बोले कैसे। कहीं उन पर ही ना सामत न आ जाए।

अब तक बन कर तैयार नहीं हुआ
लिहाजा भवन बने या ना बने बच्चें पढ़ें या ना पढ़ें सभी ने चुप्पी साध ली है। मामला बीजापुर जिले के आवापल्ली स्थित डीएव्ही मुख्यमंत्री स्कूल का है। दर्जनभर बच्चें अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) क्लीयर करने का लक्ष्य लेकर यहां पढ़ रहे है मगर इनके पास कोई भवन नही है। जिस भवन में इनकी पढ़ाई होनी है वो अब तक बन कर तैयार नहीं हुआ है। लिहाजा बच्चों को जर्जर छात्रावास रहकर सेल्फ स्टडी करनी पड़ती है।

आवापल्ली में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप
दो साल पहले ही बीजापुर के सर्वाधिक माओवादग्रस्त उसूर ब्लाक मुख्यालय आवापल्ली में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ठेका शिक्षा पद्धति के तहत् डीएव्ही मुख्यमंत्री स्कूल की नींव रखी गई थी जो आज तक बन कर तैयार नही सकी है। संस्था में अध्ययनरत् दूरदराज गांव के बच्चों के लिए आवासीय सुविधा के नाम पर वर्षों पुराने कालातीत भवन को हॉस्टल में तबदील कर दियाए जो पूरी तरह से खण्डहर में तब्दील चुका है। वर्तमान में 70 बच्चे इस खंडहर हो चुके हॉस्टल में रह रहे है। डीएव्ही स्कूल में बारहवीं तक की कक्षाएं संचालित हो रहीं है।

भवन दो साल से निर्माणाधीन
संस्था की नींव डाले छह वर्ष बीत चुकी है। दो साल बाद काम शुरू किया गया। तयशुदा समय में भवन का निर्माण पूर्ण होना था। वह समयावधि भी पूरी हो चुकी है लेकिन निर्माण करा रहे ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा बच्चे भुगत रहे हैं। दुर्भाग्य की बात यह कि उक्त भवन का निर्माण सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े नेता करवा रहे हैं। जो पार्टी के महत्वपूर्ण पद पर है। विपक्षी दल के नेता भी कहते हैं कि ठेकेदार रसूखदार होने के साथ-साथ सत्तापक्ष पार्टी में बड़े पद पर होने से अपनी मनमानी कर रहे हैं और प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है।

जीवी कंस्ट्रक्शन कंपनी के जी वेंकट ने बताया कि, संवेदनशील इलाका होने के चलते लेट हो रहा है। बरसात के बाद काम में गति आएगी और जल्द निर्माण कार्य पूरा होगा।

सत्ता की आड़ में इस तरह के कार्यो को अंजाम दे रहे
अध्यक्ष जिला कांग्रेस विक्रम मण्डावी ने बताया कि, भाजपा नेता सत्ता की आड़ में इस तरह के कार्यो को अंजाम दे रहे इस भवन निर्माण के साथ ही बेदरे से करकेली के बीच सड़क निर्माण कार्य भी इन्ही के द्वारा किया जा रहा है जो इस बरसात में ही पूरी तरह से उखड़ चुकी है जिसके चलते पिछले महीने से गांवो में राशन नही पंहुच पा रहा है और बस टेक्सी का आवागमन बन्द हो चुका है। आज वंहा की जनता परेशान है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन को ततकाल कारवाही करनी चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो