scriptअचानक निरीक्षण करने स्कूल पहुंचे शिक्षा अधिकारी, ड्यूटी से नदारद मिले शिक्षक तो लिया ये एक्शन … | Education officer arrived AT SCHOOL on surprise inspection IN BIJAPUR | Patrika News

अचानक निरीक्षण करने स्कूल पहुंचे शिक्षा अधिकारी, ड्यूटी से नदारद मिले शिक्षक तो लिया ये एक्शन …

locationबीजापुरPublished: Dec 10, 2022 12:28:09 pm

Submitted by:

CG Desk

Education officer arrived on surprise inspection: जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल द्वारा दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्र पामेड़ के शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान छ: गैरहाजिर शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा।

 आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे शिक्षा अधिकारी

आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे शिक्षा अधिकारी

Education officer arrived on surprise inspection: जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल द्वारा दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्र पामेड़ के शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान छ: गैरहाजिर शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा।

जिले के दूरस्थ कहे जाने वाले बालक व कन्या रेसीडेंसिलय पोर्टा केबिन पामेड़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामेड़, रेसीडेसियल तारलागुड़ा, प्राथमिक शाला मेटलाचेरू का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे सुरेश गोटा माध्यमिक शाला मेटलाचेरू, आलम कामेश्वर, सुमन वासम, अधीक्षिका एस कोट्रंगी हाईस्कूल चन्दूर, भूपेन्द्र कुमार कश्यप, तोकल सत्यानारायण प्राचार्य को नोटिस जारी किया गया।

शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन
जारी नोटिस में कहा गया है कि कारण असंतोषजनक पाए जाने पर अनुपस्थित अवधि के वेतन कटौती कि कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल के द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं में स्वयं जाकर छात्र-छात्राओं से शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन व पाठ्यक्रम की स्थिति जानकारी ली गई। इस दौरन संस्था प्रमुखों को समय-सीमा पर पाठ्यक्रम पूर्ण करने का निर्देश दिया गया व पाठ्यक्रम अपूर्ण होने पर प्राचार्यों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

भोजन व्यवस्था व अन्य समस्याओं का लिया जायजा
बालक व कन्या पोर्टा केबिन के छात्र-छात्राओं से मिलकर भोजन व्यवस्था व अन्य समस्याओं का जायजा लिया। अधीक्षक व अधीक्षिका को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि छात्र-छात्राओं को मीनू अनुसार भोजन करवाएं शिकायत पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। छात्रों ने भ्रमण करवाने की मांग की इस पर डीईओ ने कलेक्टर राजेन्द्र कटारा से चर्चा कर भ्रमण करवाने का आश्वासन दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो