बीजापुर

नेशनल पार्क एरिया के पांच नक्सली कैम्प ध्वस्त, प्रेशर IED समेत कई सामान हुए बरामद

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जारी माओवादी विरोधी अभियान से जुड़े सुरक्षा बलों के एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों के पांच अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर भारी मात्रा में विस्फोटक और दवाई तथा दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है।

बीजापुरApr 21, 2023 / 05:37 pm

Sucheta Markam

प्रेशर IED समेत कई सामान हुए बरामद

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जारी माओवादी विरोधी अभियान से जुड़े सुरक्षा बलों के एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों के पांच अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर भारी मात्रा में विस्फोटक और दवाई तथा दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के टेकामेटा, मरवाड़ा, सागमेटा, बड़ेकाकलेर, छोटे काकलेर, पील्लूर में नेशनल पार्क एरिया कमेटी प्रभारी, डीव्हीसी दिलीप बेड़जा, मंगी, हुंगा एवं अन्य 20-25 माओवादियों की उपस्थिति की स्थानीय सूचना पर 18 अप्रैल को एसटीएफ की टीम रवाना की गई थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान 20 अप्रैल गुरुवार को पील्लूर के दक्षिण में नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर बम को टीम द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया। क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति को भांपते हुये नक्सली कैम्प छोड़कर भाग खड़े हुये। सुरक्षा बलों द्वारा पील्लूर के उत्तर में नक्सलियों द्वारा लगाये गये कैम्प को ध्वस्त किया गया।
विस्फोटक समेत कई सामान हुए बरामद
पील्लूर के जंगल में नक्सलियों द्वारा पांच अलग- अलग जगहों पर टेंट, झोपड़ी लगाया गया था जिसे सुरक्षा बलो द्वारा ध्वस्त कर मौके से विस्फोटक, गन पावडर, डेटोनेटर, फ्यूज, तीर बम, टूल्स, भारी मात्रा में नक्सली वर्दी, पीट्ठू, माओवादी साहित्य, चार्जर, मेडिकल किट, दवाईया-इंजेक्शन, निडील- सिरिंज, एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है।

Home / Bijapur / नेशनल पार्क एरिया के पांच नक्सली कैम्प ध्वस्त, प्रेशर IED समेत कई सामान हुए बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.