scriptबीजापुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, IED विस्फोट में शामिल 3 नक्सली गिरफ्तार | Jawans demolished naxalite memorial 3 naxalites arrested in Bijapur | Patrika News

बीजापुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, IED विस्फोट में शामिल 3 नक्सली गिरफ्तार

locationबीजापुरPublished: Sep 08, 2021 04:10:03 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Bijapur Naxal News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों के जवान आज सर्चिंग बासागुड़ा थाना अंतर्गत मुरदण्डा और पटेलपारा की ओर सर्चिंग पर निकले थे।

naxal in chhattisgarh

लॉकडाउन में आपदा को बना रहे अवसर: नक्सली पीएलजीए में कर रहे स्कूली छात्र-छात्राओं की भर्ती

बीजापुर. Bijapur Naxal News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों के जवान आज सर्चिंग बासागुड़ा थाना अंतर्गत मुरदण्डा और पटेलपारा की ओर सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान सुरक्षा बलों के जवानों ने इलाके में कुछ नक्सलियों की मौजूद होने की खबर मिली। जवानों ने घेराबंदी करके तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा वापसी के दौरान जवानों ने नक्सलियों का स्मारक भी ध्वस्त किया। पकड़े गए नक्सली इसी साल 2 अगस्त को तिमापुर टेकरी में पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल थे। इस घटना में सीआरपीएफ बल के 1 जवान के पैर में गंभीर चोंट आई थी। बता दें कि थाना बासागुड़ा, एसटीएफ एवं केरिपु 222, 168,153, कोबरा 210 ने संयुक्त कार्रवाई की है।

पकड़े गए नक्सलियों के नाम
1. कुंजाम सन्ना पिता सोमलू जाति मुरिया उम्र 30 वर्ष निवासी मंड़ीमरका थाना जगरगुण्डा
2. कड़ती भीमा पिता हुंगा जाति मुरिया उम्र 31 वर्ष निवासी नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा
3. कड़ती सुला पिता भीमा जाति मुरिया उम्र 21वर्ष निवासी नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो