scriptधूर नक्सल क्षेत्रों में समाप्त हुआ मतदान, इन जगहों पर पड़े 20 से भी कम वोट | Lok Sabha CG 2019: Election over in these district in Bastar | Patrika News

धूर नक्सल क्षेत्रों में समाप्त हुआ मतदान, इन जगहों पर पड़े 20 से भी कम वोट

locationबीजापुरPublished: Apr 11, 2019 03:40:02 pm

Submitted by:

Akanksha Agrawal

बस्तर लोकसभा क्षेत्र के बीजापुर, कोंटा और दंतेवाड़ा जिले में मतदान समाप्त हो चुका है

Election update

धूर नक्सल क्षेत्रों में समाप्त हुआ मतदान, इन जगहों पर पड़े 20 से भी कम वोट

बीजापुर. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के बीजापुर, कोंटा और दंतेवाड़ा जिले में मतदान समाप्त हो चुका है। जिसमें बीजापुर के समीप धूर नक्सल क्षेत्र अबूझमाड़ के स्थानांतरित 20 मतदान केन्द्र ऐसे रहे जहां पर 20 से भी कम वोट पड़े। इनमें से कुछ मतदान केन्द्र बीजापुर जिले के अंतर्गत आते हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान आयोजित हुआ है। जिसमें एक लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है।

अबूझमाड़ से बीजापुर में हुई थी शिफ्टिंग
सुरक्षा की दृष्टि से अबूझमाड़ के मतदान केन्द्रों को बीजापुर में शिफ्ट किया गया था। पर शायद मतदान केन्द्रों तक चलकर जाने में किसी भी मतदाता ने रूचि नहीं दिखाई। इसलिए यहां पर 20 से भी कम वोटरों ने मतदान किए। यहां मतदान दल खाली बैठकर मतदाताओं का इंतजार करते रहे।

नक्सलियों का डर भी वजह
मतदाताओं के मतदान केन्द्रों में नहीं पहुंचने की एक वजह नक्सलियों का डर भी है। लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के लिए नक्सलियों ने आज दिनभर में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो