नक्सलियों के लिए सप्लाई हो रहा चावल पकड़ाया, विस्फोटक सामग्री और पाम्पलेट भी बरामद
बीजापुरPublished: May 26, 2023 04:30:11 pm
CG naxal News : पुलिस अधिकारियों ने बताया 23 मई 2023 को चेरपाल निवासी संदेही निर्मल जुमड़े से पूछताछ करने पर उसके द्वारा स्वीकार किया गया.


CG naxal news
बीजापुर. CG Naxal News : जिला पुलिस ने नक्सलियों के रसद की एक बड़ी सप्लाई को जप्त करने के साथ ही कोरियर में सक्रिय व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक गुप्त सूचना के आधार पर थाना बीजापुर अंतर्गत ग्राम चेरपाल निवासी निर्मल जुमड़े को पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी अन्तर्गत माओवादी कैडर के लिंगेश, शांति विज्जी द्वारा डिवीजन के शीर्ष माओवादी कैडरों के उपयोग हेतु उच्च स्तर के सुगंधित चांवल सप्लाई तथा विस्फोटक सामग्री, पाम्प्लेट.पर्चा इत्यादि सामग्री सप्लाई के लिए एक सप्ताह पूर्व नगद रुपए दिया गया है।