scriptNaxal Terror in Chhattisgarh: 3 villagers killed in public court | बीजापुर के जंगल में दो दिनों तक चला खूनी खेल, कथित जनअदालत में 3 ग्रामीणों की हत्या, तीन अभी भी गायब | Patrika News

बीजापुर के जंगल में दो दिनों तक चला खूनी खेल, कथित जनअदालत में 3 ग्रामीणों की हत्या, तीन अभी भी गायब

locationबीजापुरPublished: Oct 16, 2022 08:27:56 pm

Submitted by:

CG Desk

Naxal Terror in Chhattisgarh: तीन ग्रामीणों के अपहरण किए जाने की खबर सामने आई है। दो दिनों से पेददाकोरमा के जंगल मे नक्सलियों द्वारा कथित जनअदालत का संचालन किया गया। इधर बीजापुर पुलिस ने दो लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस बल रवाना किया गया है।

बीजापुर के जंगल में दो दिनों तक चला खूनी खेल, जनअदालत में 3 ग्रामीणों की हत्या

Naxal Terror in Chhattisgarh: बीजापुर थाना क्षेत्र के पेद्दाकोरमा निवासी राजू मोडियम (22), बोडला पूसनार निवासी दूला हपका (30) और पदेड़ा निवासी लच्छू कोरसा की नक्सलियों ने कथित जन अदालत में मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या कर दी है। साथ ही आसपास के तीन अन्य ग्रामीणों का नक्सलियों द्वारा अपहरण भी किए जाने की खबर मिल रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.