बीजापुरPublished: Oct 16, 2022 08:27:56 pm
CG Desk
Naxal Terror in Chhattisgarh: तीन ग्रामीणों के अपहरण किए जाने की खबर सामने आई है। दो दिनों से पेददाकोरमा के जंगल मे नक्सलियों द्वारा कथित जनअदालत का संचालन किया गया। इधर बीजापुर पुलिस ने दो लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस बल रवाना किया गया है।
Naxal Terror in Chhattisgarh: बीजापुर थाना क्षेत्र के पेद्दाकोरमा निवासी राजू मोडियम (22), बोडला पूसनार निवासी दूला हपका (30) और पदेड़ा निवासी लच्छू कोरसा की नक्सलियों ने कथित जन अदालत में मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या कर दी है। साथ ही आसपास के तीन अन्य ग्रामीणों का नक्सलियों द्वारा अपहरण भी किए जाने की खबर मिल रही है।