script

Breaking : मुठभेड़ के बाद नक्सली कैंप को जवानों ने किया ध्वस्त, नक्सलियों के घायल होने के मिले सबूत

locationबीजापुरPublished: Aug 30, 2018 03:36:56 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

बीजापुर के जंगलों में दो अलग-अलग जगहों पर चल रहा था नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप, मुठभेड़ के बाद सर्चिंग तेज

नक्सलियों के घायल होने के मिले सबूत

Breaking : मुठभेड़ के बाद नक्सली कैंप को जवानों ने किया ध्वस्त, नक्सलियों के घायल होने के मिले सबूत

बीजापुर. बीजापुर में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच दो थाना क्षेत्रों अलग.अलग मुठभेड़ हुई है। बीते बुधवार की शाम को दोनों मुठभेड़ लगभग एक ही समय पर हुई है। दो अलग अलग घटनाओं में जवानों को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा वहीं एक मुठभेड़ के बाद जब जवानों ने मौके की तलाशी ली तो वहां खुन के धब्बे दिखने से नक्सलियों के घायल होने का अंदेशा है।

नक्सलियों के ट्रेनिंग कैम्प को ध्वस्त कर दिया
एक मुठभेड़ गंगालुर थाना क्षेत्र के तेद्दापाल के पहाड़ी जंगल में हुई। यहां नक्सली ट्रेनिंग कैम्प चला रहे थे। सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के ट्रेनिंग कैम्प को ध्वस्त कर दिया है। हालांकि मौके से नक्सली फरार होने में सफल हो गए। दूसरी मुठभेड़ मिरतुर थाना क्षेत्र के बेच्चापाल के जंगलों में हुई है। यहां नक्सली कैम्प को सुरक्षा बल के जवानों ने ध्वस्त किया। बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि की है।

गंगालुर डिविजनल कमांडर विज्जा की मौजूदगी में
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के गंगालुर डिविजनल कमांडर विज्जा की मौजूदगी में तेद्दापाल के पहाड़ी के जंगलों में ट्रेनिंग कैम्प का संचालन किया जा रहा था। सूचना पर जिला पुलिस व एसटीएफ के करीब दो सौ जवान अपने थानाक्षेत्र से नक्सलियों के कैम्प स्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर से ही नक्सलियों को जवानों के पहुंचने की आहट हुई और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि, इस मुठभेड़ में जवानों की ओर से 32 राउंड फायरिंग की गई है। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली फरार हो गए। लेकिन जवानों ने उनके ट्रेनिंग कैम्प को ध्वस्त कर दिया है।

करीब 20 नक्सली कैम्प लगाकर रूके थे
बीते बुधवार की शाम को ही दूसरी मुठभेड़ मिरतुर थाना क्षेत्र के बेच्चापाल के जंगलों में हुई। यहां नक्सलियों के कैम्प को जवानों ने ध्वस्त किया। मिली जानकारी के मुताबिक यहां करीब 20 नक्सली कैम्प लगाकर रूके थे। यहां भी जवानों ने दबे पांव जाकर सीधे नक्सलियो पर हमला बोल दिया जिसमें नक्सलियों को नुकसान पहुंचने के संकेत मिले है। मुठभेड़ के स्थान पर खूने के धब्बे सुरक्षा बल के जवानों को दिखे इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ नक्सली बुरी तरह जख्मी भी हुए है। इस क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी है। और पूरे चप्पे चप्पे की तलाशी ली जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो