scriptपुलिस ने दिखाई मुस्तैदी और पकड़ लाए एक नामजद नक्सली को | Police nabbed a nominated Naxalite with promptness and appreciation | Patrika News

पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी और पकड़ लाए एक नामजद नक्सली को

locationबीजापुरPublished: Sep 18, 2017 02:53:37 pm

Submitted by:

ajay shrivastav

ज्ञात हो कि रविवार शाम भी पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सलियों को पुलिस ने मारकर कैंप ध्वस्त किया और वहां से नक्सली सामाग्री बरामद की है

पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी

पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी

बीजापुर ब्रेकिंग. सोमवार को जिला बल और कोबरा बटालियन 204 के जवानों सर्चिंग के दौरान एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पामेला गांव के जंगलों में नक्सलियों से गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि इस पर कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगा है।
इस पर विस्फोटक पदार्थ रखने के जुर्म का नामजद आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार सुबह जिला बल एवं कोबरा 204 बटालियन की संयुक्त टीम सोमवार सुबह सर्चिंग पर निकली थी। तभी मुखबिर की सुचना पर जवानों ने कार्रवाई करते हुए एक नक्सली पोडियम मारा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस पर विस्फोटक पदार्थ रखने के जुर्म का नामजद आरोपी था।
पुछताछ करने उसे थाने में लाया गया है
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पुछताछ करने उसे थाने में लाया गया है और उससे पुछताछ जारी है। पुछताछ हो जाने के बाद इसे न्यायालय में पेश किया जाएगा
ज्ञात हो कि रविवार की शाम को
सुकमा जिले के गोलापल्ली इलाके में पुलिस और नक्सली हुई इस मुठभेड़ में डीआरजी ने दो वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है बताया जा रहा है कि मारने के साथ साथ उनके पास से दो भरमार हथियार बरामद किए जाने की खबर सामने आ रही है नक्सली कैंप से दैनिक उपयोगी सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस पर पहले नक्सलियों ने की थी फायरिंग।
रसातोंग के जंगलों में नक्सलियों का अस्थाई कैंप
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह सुकमा जिले के दोरनापाल ब्लाक के गोलापल्ली में पुलिस को मुखबिर से खबर आई थी कि गोलापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रसातोंग के जंगलों में नक्सलियों ने एक अस्थाई बड़ा कैंप बनाकर उसमें रह रहे थे। तभी सुचना मिलने पर डीआरजी के जवानों के द्वारा सर्चिंग शुरू की गई। दोपहर सर्चिंग पर निकले जवानों ने शाम तक जंगलों की खाक छानने के बाद शाम को 5-6 बजे के बीच पुलिस को उनकी अस्थाई कैंप के ठिकाने का पता चला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो