छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के नैमेड थाना क्षेत्र अंतर्गत कैका और मौसला के जंगल में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच शुक्रवार की अलसुबह मुठभेड़ हो गई। दरअसल डीआरजी व सीआरपीएफ 222 बटालियन के जवान जंगल में एंटी नक्सल ऑपरेशन सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।
3 लाख रुपए का था ईनाम
मुठभेड़ (Encounter) में मारे गए नक्सली रितेश पुनेम के ऊपर 3 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार, पिट्ठू, नक्सल सामग्री व दैनिक उपयोग की चीजें बरामद की है। मृत नक्सली बीजापुर क्षेत्र में हत्या, आगजनी, लूटपाट समेत अन्य वारदातों में शामिल था।
1 जवान घायल, सर्चिंग जारी
नक्सलियों से मुठभेड़ में जवान रामलु हेमला भी घायल हो गया है, उसका इलाज अस्पताल में जारी है, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल मुठभेड़ स्थल के आस-पास के जंगल में सुरक्षा बलों की सर्चिंग जारी है।