scriptट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने कहा- तेज गति और लापरवाही के कारण हर दिन हो रहे हादसे | sadak suraksha saptah campaign in bijapur by Traffic police department | Patrika News

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने कहा- तेज गति और लापरवाही के कारण हर दिन हो रहे हादसे

locationबीजापुरPublished: Jan 23, 2019 03:43:41 pm

इस कार्यक्रम के दौरान वाहन चालक और आम जनता के साथ छात्रों को जागरूक किया जाएगा।

Chhattisgarh news

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने कहा- तेज गति और लापरवाही के कारण हर दिन हो रहे हादसे

बीजापुर. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह जिले में 4 से 10 फरवरी तक मनाया जाएगा। सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। यातायात पुलिस शाखा बीजापुर के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान वाहन चालक और आम जनता के साथ छात्रों को जागरूक किया जाएगा।
पूरे सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के शैक्षाणिक बैनर, सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा फिल्म, जेब गाइड और सड़क सुरक्षा से संबंधित पत्रक आदि वाहन चालकों और सड़क पर चलने राहगीरों को दिया जाएगा। यातायात पुलिस शाखा बीजापुर से मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण, नगर पलिका, आबकारी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, 108 एम्बुलेंस सेवाएं ऑटो डीलर्स, ऑटो मोबाईल्स, आईटीआई के साथ मिलकर नगर के चौक चौराहे पर शिविर का आयोजन कर ट्रैफिक हेल्फ कार्ड और लाइसेंस बनाया जाएगा। ट्रैफिक हेल्फ कार्ड बनाने के लिए वाहन चालकों को फोटो, वाहन रजिस्ट्रेशन कागजात, बीमा और लाइसेंस साथ लाना होगा।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा स्कूल, कॉलेजों में जागरूकता संबंधी जानकारी दी जाएगी। जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट रैली निकालने की भी योजना है। वर्ष 2018 जिला बीजापुर में कुल सड़क दुर्घटना 170 जिसमें 33 की मृत्यु एवं 273 लोगों घायल और सड़क दुर्घटना में 80 प्रतिशत युवाओं है। देश में जहां युवाओं की जरूरता है। वहीं युवा रफ्तार के कहर का शिकार हो रहे है। तेज गति और लापरवाही के कारण प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं। वर्षवार लगातार वृध्दि हो रही है। परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण, नगर पलिका, आबकारी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, 108 एम्बुलेंस सेवाएं ऑटो डीलर्स, ऑटो मोबाइल्स, आईटीआई एवं थाना थाना पुलिस मित्र भी सड़क सुरक्षा सप्ताह में अपना योगदान दें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो