बीजापुरPublished: Jan 17, 2023 01:26:09 pm
CG Desk
Inspire Award Standards: बीजापुर जिले से शासकीय हाई स्कूल कोशलनार, विकासखंड भैरमगढ़ के कक्षा 10 वीं की छात्रा शशिकला नाग ने ट्रैवलिंग बैग फोल्डिंग सीट का माडल प्रदर्शन किया था, जिसे राज्य स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता (Inspire Award Standards 2021-22)के लिए चयन किया गया।
Inspire Award Standards : भारत सरकार राष्ट्रीय नवप्रवर्तन विभाग द्वारा विज्ञान की नवीन सोच व खोज की प्रवृत्ति बढ़ाने के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक 2021-22(Inspire Award Standards 2021-22) राज्य स्तरीय आयोजन में शशिकला नाग बीजापुर जिले का प्रतिनिधत्व करेंगी।