बीजापुर

CAF कैंप में जवान ने साथियों पर की फायरिंग, मौके पर एक जवान की मौत, दो गंभीर

फायरिंग करने वाला जवान गंभीर रूप से घायल, एक जवान बीच-बचाव करते समय गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल जवानों को जिला अस्पताल लाया गया। घटना फरेसगढ़ थाना क्षेत्र की है।

बीजापुरFeb 02, 2020 / 02:04 pm

CG Desk

CAF कैंप में जवान ने साथियों पर की फायरिंग, मौके पर एक जवान की मौत, दो गंभीर

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के सुदूर क्षेत्र स्थित सीएएफ (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के कैंप में शनिवार देर शाम एक जवान ने आपसी विवाद के बाद साथी जवानों पर फायरिंग झोंक दी। इसके बाद खुद को गोली मार ली। घटना में एक जवान की मौत हो गई। वहीं फायरिंग करने वाला जवान गंभीर रूप से घायल है। एक जवान बीच-बचाव करते समय गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल जवानों को जिला अस्पताल लाया गया। घटना फरेसगढ़ थाना क्षेत्र की है।
बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने बताया कि कैंप में तैनात जवान दयाशंकर शुक्ला का उसके साथी जवान रविरंजन से कुछ विवाद हुआ था। विवाद क्या था यह अभी पता नहीं चला है। मामूली बात पर तैश में आकर दयाशंकर ने रविरंजन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना में बीचबचाव करने गए जवान मोहम्मद आरिफ के पैर में गोली लगी है। इस घटना में रविरंजन की मौत हो गई है, जबकि दयाशंकर का जबड़ा गोली से उड़ गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

गांव से नाबालिग लड़कियों को अपने साथ ले जाकर दिल्ली में करता था सौदा, ऐसे हुआ खुलासा

सबा अंजुम होंगी छ.ग.पुलिस खेल टीम की ब्रांड एंबेसडर, खिलाड़ियों को पुलिस में भर्ती के लिए करेंगे ठोस पहल: DGP अवस्थी
मार्च के बाद नहीं उठा पाएंगे जंगल सफारी का आनंद ! जू का लाइसेंस होने वाला है सस्पेंड

मोबाइल एप में लड़कियों के लिए निकलता था वैकेंसी, इंटरव्यू के बहाने ऑफिस बुलाकर करता था अश्लील हरकत
रायपुर के इस फैक्ट्री से बरामद हुए 1800 टन चोरी की रेल पटरियां, वाटर टैंक में छुपाकर रखे थे ऐसे

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का CBI को आदेश, 6 IAS समेत 12 अधिकारियों पर एक सप्ताह में दर्ज करें FIR
राजधानी बना अवैध नशे का गढ़, कहीं चिलम तो कहीं गांजे की पुड़िया बेच रहे नशाखोर

Home / Bijapur / CAF कैंप में जवान ने साथियों पर की फायरिंग, मौके पर एक जवान की मौत, दो गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.