scriptबिग ब्रेकिंग : एनएच पर पड़ी लाश की हुई शिनाख्त, पुलिस में आरक्षक था सायबो राम लेकाम | The identification of the zombies lying on the NH, the police man | Patrika News

बिग ब्रेकिंग : एनएच पर पड़ी लाश की हुई शिनाख्त, पुलिस में आरक्षक था सायबो राम लेकाम

locationबीजापुरPublished: Sep 01, 2018 12:08:50 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

बीजापुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली नेशनल हाईवे 63 पर मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हुई आवापल्ली में आरक्षक के तौर पर दे रहा था पुलिस में सेवा

पुलिस में आरक्षक था सायबो राम लेकाम

बिग ब्रेकिंग : एनएच पर पड़ी लाश की हुई शिनाख्त, पुलिस में आरक्षक था सायबो राम लेकाम

बीजापुर. बीजापुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली नेशनल हाईवे 63 पर अज्ञात शव के मिलने से इलाके में अचानक से सनसनी फैल गई थी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उस मृत व्यक्ति की शिनाख्त करते बड़ा खुलासा किया है। जिसमें मृत व्यक्ति का नाम सायबो राम लेकाम बताया जा रहा है जो आवापल्ली थाने में आरक्षक के रूप में पदस्थ था। लेकिन पुलिस के सामने अभी भी एक बड़ी समस्या है कि, इसकी हत्या नक्सलियों ने की है या पारिवारिक विवाद के चलते आपसी रंजिश का शिकार हुआ है। आपको बता दे कि, पुलिस को ज्यादा शक नक्सलियों पर है।

पढि़ए पूरी घटना विस्तार से
बीजापुर नेशनल हाईवे में सुबह सड़क पर एक जवान व्यक्ति की लाश मिलने से यात्री बसों के ड्राईवरों के साथ-साथ बस में सफर कर रहे सफर कर रहे मुसाफिरों में दहशत देखने को मिल रहा है। जैसे ही लोगों ने इस लाश को देखा आने जाने वाले लोगों ने सीधे पुलिस को इसकी जानकारी दी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।

व्यक्ति की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया है
मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के जंगला थानाक्षेत्र के जैवारम और बरदेला के बीच सुबह जब यातायात प्रारंभ हुआ तो बीच सड़क पर एक जवान व्यक्ति की लाश पड़ी होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।ऐसा आशंका जताई जा रही है कि, बीती रात किसी व्यक्ति की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया है।

हत्या के कारणों और हत्यारों का पता नही लग पाया है
सुबह जब इस सड़क पर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ तब पुलिस को जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही जांगला पुलिस मौके पर पहुंची। लाश देखकर पुलिस ने भी लोगों से पूछताछ करने के बाद उसे जाने दिया गया फिर पुलिस सभी हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है। अभी तक हत्या के कारणों और हत्यारों का पता नही लग पाया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो