
Naxalite Arrested in Bijapur: जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाइटर और थाना गंगालूर की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। बुरजी-पुसनार के जंगलों में की गई कार्यवाही में 3 नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: CG News: एक्शन मोड में जिला कलेक्टर, लापरवाह ठेकेदारों की अब खैर नहीं, निरस्त होंगे टेंडर
Naxalite Arrested in Bijapur: पकड़े गए नक्सली के कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, नक्सली पर्चे और इलेक्ट्रिक यूज वायर बरामद किए गए हैं। ये नक्सली पुसनार थाना गंगालूर के निवासी हैं और आईडी लगाने, मार्ग अवरुद्ध करने तथा पापलेट और बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। इन नक्सलियों के खिलाफ थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।
Updated on:
12 Aug 2024 03:29 pm
Published on:
12 Aug 2024 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
