scriptदो अलग-अलग जगहों से कुल पांच स्थाई वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे | Total five permanent warranty police batches from two different places | Patrika News
बीजापुर

दो अलग-अलग जगहों से कुल पांच स्थाई वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे

सहायक आरक्षक की हत्या व रानीबोदली केरिपु बल पर बम ब्लास्ट करने की घटना में थे शामिल

बीजापुरAug 24, 2018 / 04:25 pm

Badal Dewangan

पांच स्थाई वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे

दो अलग-अलग जगहों से कुल पांच स्थाई वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे

बीजापुर. थाना कुटरू से मुखबीर की सूचना के आधार पर कुटरू थाना प्रभारी दिनेश चन्द्रा व उप निरीक्षक रमेश पटेल ने केतुलनार से फरार स्थायी वारण्टी सन्नू मिच्चा पिता स्व कोवा(31), गुड्डू ताती (19), कुडिय़म सोमारू (22) को पकड़ा। जो थाना फरसेगढ़ के सहायक आरक्षक सुकलू गोटा का अपहरण कर हत्या करने व वर्ष 2009 में रानीबोदली केरिपु बल पर विस्फोट कर हथियार लूटने में शामिल थे। आरोपियों के विरूद्ध जारी स्थायी वारण्ट लम्बित होने से गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

इधर दो जनमिलिशिया सदस्य को किया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा. मुखबिर की सूचना पर दुवालीकरका के जंगलों से घेराबंदी कर पुलिस ने दो जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार माओवादी हिड़मा कवासी पिता देवा और कवासी हिड़मा पिता भीमा हैं। दोनो सदस्य बीते चार वर्षो से माओवादी संगठन से जुड़ कर काम रहे थे। दोनों माओवादियों रोड खोदने, मीटिंग बुलाने, पुलिस की रेकी करने जैसे अन्य कई मामलों में शामिल थे।

फर्जी मुठभेड़ को लेकर सोनी ने दायर की जनहित याचिका
सुकमा. विगत 6 अगस्त को सुरक्षा बलों के साथ नुलकातोंग में हुए मुठभेड़ में 15 माओवादियोंं को मार गिराया था। इस मुठभेड़ को आप पार्टी की नेता सोनी सोढ़ी ने फर्जी बताते हुए कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। सोढ़ी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों को मारने कि बात कही थी। इससे पहले भी कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ता व माओवादी इस मुठभेड़ पर सवाल उठा चुके हैं।

खुद माओवादी भी उठा चुके हैं सवाल
खुद माओवादियो ने भी इस मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए कहा है कि, मासूम ग्रामीणों की हत्या नक्सली बताकर की जा रही है। पर्चे फेंककर इस वारदात की निंदा करते हुए नक्सलियों ने एक दिवसीय सुकमा बंद का आव्हान किया था। जिसमें उन्होनें गाडियों से आगजनी जैसी संगीन वारदात को भी अंजाम दिया था। इसके बाद नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन नक्सली आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दे ही रहे है।

Home / Bijapur / दो अलग-अलग जगहों से कुल पांच स्थाई वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो