बीजापुर

लाखों के इस अवैध मादक पदार्थ के परिवहन का चल रहा था खेल, पुलिस ने दबोचा

भैरमगढ़ थाना ने की बड़ी कार्रवाई, 6705 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ तीन को किया गिरफ्तार

बीजापुरAug 12, 2018 / 12:40 pm

Badal Dewangan

लाखों के इस अवैध मादक पदार्थ के परिवहन का चल रहा था खेल, पुलिस ने दबोचा

बीजापुर/भैरमगढ़. शुक्रवार को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अविनाश मिश्रा, थाना प्रभारी रामचन्द्र साहू, सुमित नेताम द्वारा सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुये वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

बाम्बे स्पेशल का मार्का लगा हुआ
चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश आरटीओ रजिस्ट्रेशन के वाहन क्रमांक मप्र 09 2139 ट्रक में पीछे की ओर भूसा भरकर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था। संदेह होने पर वाहनों की पूरी चेकिंग करने पर वाहन में 745 पेटी बाम्बे स्पेशल का मार्का लगा हुआ कुल 37250 पौव्वा, 6705 लीटर जिसकी कीमत लगभग 29,80,000 है अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था ।

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया
मौके पर ही परिवहन कर रहे आरोपियों अभिषेक चौहान पिता शोभाराम चौहान, मनोहर मालवीय पिता लक्ष्मण मालवीय व देवी सिंह पिता गंगाराम दायमा सभी साकिनान मेलानिया थाना राघवी जिला उज्जैन मप्र से 745 पेटी बाम्बे स्पेशल मार्का लगा हुआ अवैध विदेशी शराब व परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया। घटना मे शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

चोरी की शराब बेचने कर रहे थे इंतजार
बीजापुर. जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड में पुलिस ने स्थानीय सूचना पर हैंडबैग और एक अटैची से अवैध शराब जप्त की। दो अलग-अलग स्थानों में जाने के लिए कुछ युवक बस के इंतजार करते खड़े थे। उन्हें मद्देड़ वह इलमिडी जाना था। मुखबीर की सूचना पर टीआई गढ़पाले ने उन्हें धर दबोचा।

स्थानीय सूचना पर बस स्टैंड जा कर कार्रवाई की
शराब की कीमत 11 हजार रुपए बताई जा रही है। जिसमें 24 बोतल बियर व 30 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त की। दूसरे आरोपी लक्ष्मी नारायण के पास से 12 बोतल बियर 15 बोतल कोलंबिया स्पेस बोतल जप्त किया । इस दौरान बीजापुर कोतवाली की पूरी टीम थी जिन्होंने स्थानीय सूचना पर बस स्टैंड जा कर कार्रवाई की और लगभग 11 हजार की अवैध शराब पकड़कर जब्ती की कार्रवाई की।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.