scriptAccident ! ग्रामीणों से ठूंस-ठूंसकर भरी पिकअप पलटी, एक महिला की मौत, 34 घायल | Villagers stuffed-caulk filled pickup fired, a woman dead, 34 injured | Patrika News

Accident ! ग्रामीणों से ठूंस-ठूंसकर भरी पिकअप पलटी, एक महिला की मौत, 34 घायल

locationबीजापुरPublished: Apr 26, 2018 11:19:20 pm

Submitted by:

Ajay Shrivastav

राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने पिकअप वाहन में ले जा रहे थे ग्रामीणों को, फिर हादसे में एक की थम गई सांसें।

दर्दनाक हादसे में महिला की मौत, कार्यक्रम में ले जाने ग्रामीणों को ठूंस-ठूंस भरे थे कांग्रेसी

दर्दनाक हादसे में महिला की मौत, कार्यक्रम में ले जाने ग्रामीणों को ठूंस-ठूंस भरे थे कांग्रेसी

दर्दनाक हादसे में महिला की मौत, कार्यक्रम में ले जाने ग्रामीणों को ठूंस-ठूंस भरे थे कांग्रेसी

बीजापुर . जिला मुख्यालय में कांग्रेस के कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने ग्रामीणों को ला रही पिकअप वाहन भैरमगढ़ के पास पलट गई। वाहन में ठूंस-ठूंस कर 35 ग्रामीणों को लाया जा रहा था। इसमें एक महिला मंगली पति मुंडु की मौत हो गई व अन्य 34 घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें
एनएच 30 में मौत बनकर दौड़ रही इस वाहन ने तीन की ले ली जान, एक हुआ घायल …

ओवरलोड होने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बुधवार को बीजापुर में कांग्रेस के वनोपज व तेंदूपत्ता बोनस को लेकर कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने के लिए जिले भर के ग्रामीणों को बीजापुर लाया जा रहा था। भैरमगढ़ से भी ग्रामीणों को पिकअप वाहन में सवार कर लाया जा रहा था। वाहन ओवरलोड थी।
यह भी पढ़ें
DJ बंद करवाने से शुरू हुआ विवाद, फिर उलझ पड़े दो पार्टी के लोग, आधा दर्जन हुए घायल…

दर्दनाक हादसे में महिला की मौत, कार्यक्रम में ले जाने ग्रामीणों को ठूंस-ठूंस भरे थे कांग्रेसी
थाना के पास पलट गई वाहन
भैरमगढ़ थाने के पास वाहन पलट गई। ग्रामीणों ने बताया कि बिरयाभूमि सरपंच रवि फरसा डालेर व बिरयाभूमि के ग्रामीणों को कांग्रेस के कार्यक्रम मे शामिल होने बीजापुर ले जा रहे थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम मंडावी के कहने पर वे ग्रामीणों को ला रहे थे। ओवरलोड पिकअप पलट गई।
यह भी पढ़ें
बड़े लीडरों से तंग आकर 60 नक्सलियों ने किया समर्पण, कहा – अब नहीं करेंगे ये
काम

मंत्री गागड़ा ने पहुंचाया अस्पताल
इधर इसकी सूचना जैसे ही वनमंत्री महेश गागड़ा को मिली। वे तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। घायलों को एंबुलेंस में बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। मरीजों से उनका हालचाल पुछा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद तत्काल उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो