script

जब इंद्रावती में बह रही थी बेशकीमती लकडिय़ां, और वनविभाग कर रहा था मुखबिर से खबर आने का इंतजार

locationबीजापुरPublished: Oct 27, 2018 04:29:48 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

इंद्रावती से बहाकर ले जा रहे 18 नग सागौन गोले बरामद, तस्करों के हौसले बुलंद, पड़ोसी राज्य के तस्कर बेखौफ कर रहे चोरी

इंद्रावती में बह रही थी बेशकीमती लकडिय़ां

जब इंद्रावती में बह रही थी बेशकीमती लकडिय़ां, और वनविभाग कर रहा था मुखबिर से खबर आने का इंतजार

बीजापुर. जिले में बेशकीमती सागौन लकड़ी की तस्करी थमने का नाम ही नही ले रही है। बीती रात में भी वन विभाग की संयुक्त टीम ने 18 नग सागौन के गोले को जप्त करने में सफलता हासिल की। वहीं तस्करों को पकडऩे में एक बार फिर असफल रहे।

बफर परिक्षेत्र मद्देड़ के परिक्षेत्र अधिकारी बामदेव नाग ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा इंद्रावती नदी में बहाकर सागौन के गोले की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद बफर परिक्षेत्र और सामान्य परिक्षेत्र भोपालपटनम की संयुक्त पार्टी ने तिमेड़ स्थित इंद्रावती नदी के घाट में और आसपास के क्षेत्र में पट्रोलिंग की। इसी दौरान रात एक बजे तस्कर नदी के माध्यम से 18 नग सागौन को पानी में बहाकर महाराष्ट्र की ओर लेकर जा रहे थे। कर्मचारियो ने तत्काल कार्यवाही करते हुए लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन तस्कर भागने में सफल हो गए । पकड़ी गई लकड़ी की कीमत 2 से 2.50 लाख बताई जा रही है। जप्ती के बाद कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो वन विभाग की सुस्ती के चलते जंगलों से लकड़ी तस्कर बेखौफ इमारती लकड़ी के चोरी करते हैं। कुछ परिवहन कर तो कुछ नदी के माध्यम से ले जाते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो