scriptNizamuddin Markaz से लौटे 10 धर्म प्रचारक किए गए आइसोलेट, कई मस्जिदों में गए थे सभी | 10 jamati found in a mosque of bijnor came from markaz | Patrika News

Nizamuddin Markaz से लौटे 10 धर्म प्रचारक किए गए आइसोलेट, कई मस्जिदों में गए थे सभी

locationबिजनोरPublished: Apr 02, 2020 05:21:58 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-यह निजामुद्दीन की जमात में शामिल होकर नगीना क्षेत्र के गांव स्थित मस्जिद में पहुंचे थे
-सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची
-पूछताछ करके इनकी थर्मल स्क्रीनिंग करके इन्हें होम क्वान्टरईन कर दिया है

screenshot_from_2020-04-02_17-15-43.jpg
बिजनौर। जनपद के नगीना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को गांव मझेडा शकरु में 10 धर्म प्रचारक मस्जिद में मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह सभी निजामुद्दीन दिल्ली की जमात में शामिल होकर नगीना क्षेत्र के गांव स्थित मस्जिद में पहुंचे थे। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम ने इन सभी लोगों से पूछताछ करके इनकी थर्मल स्क्रीनिंग करके इन्हे होम क्वान्टरईन कर दिया है। ये सभी जमाती अलग-अलग शहर के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें

Lockdown के दौरान बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने पर पुलिस अब कर रही ये काम

इनकी जानकारी मिलने पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार मौर्य, सीओ अर्चना सिंह, थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से डॉ नवीन चौहान एवं डॉ. सर्वेश निराला प्रभारी चिकित्सक नजीबाबाद की टीम के साथ गांव मझेड़ा शकरु जमा मस्जिद पर पहुंचे। जहां पहले मस्जिद की दीवारों को सैनिटाइज किया गया। बाद में बारी बारी से सभी धर्म प्रचारकों को बाहर निकाल कर सैनिटाइज कर सभी को आइसोलेशन वार्ड भेजा गया।
यह भी पढ़ें

Lockdown के बीच अस्पतालों की बड़ी लापरवाही आई सामने, इलाज न मिलने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत

जमात के सदस्य ने बताया कि सभी धर्म प्रचारक 8 दिन से नगीना में रहकर दर्जन भर मस्जिदों में प्रचार प्रसार कर रहे थे। वहीं एसडीएम सुरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि सभी धर्म प्रचारकों की थर्मल स्कैनिंग की गई है। लेकिन अभी कोई भी व्यक्ति क्रोना से संक्रमित नजर नहीं आ रहा है। इन सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है और इन पर लगातार नजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो