scriptयूपी के जंगल से पैंगोलिन की तस्करी के आरोप में 18 गिरफ्तार | 18 arrested for smuggling pangolin from UP forest | Patrika News

यूपी के जंगल से पैंगोलिन की तस्करी के आरोप में 18 गिरफ्तार

locationबिजनोरPublished: Oct 05, 2021 06:50:12 pm

Submitted by:

Mahima Soni

बिजनौर (यूपी), 5 अक्टूबर: यूपी पुलिस(up police) ने बिजनौर में एक दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन की तस्करी(pangolin trafficking) के आरोप में बिहार से एक विशेष कार्य बल (stf) के एक जवान और 14 अन्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इसे काला बाजारी में एक करोड़ रुपये में बेचने की योजना बनाई थी। 18 लोगों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यूपी के जंगल से पैंगोलिन की तस्करी के आरोप में 18 गिरफ्तार

यूपी के जंगल से पैंगोलिन की तस्करी के आरोप में 18 गिरफ्तार

बिजनौर (यूपी), 5 अक्टूबर: यूपी पुलिस ने बिजनौर में एक दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन की तस्करी के आरोप में बिहार से एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एक जवान और 14 अन्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इसे काला बाजारी में एक करोड़ रुपये में बेचने की योजना बनाई थी।
पैंगोलिन की ‘सुरक्षा और सुरक्षित मार्ग’ के लिए, संदिग्धों ने एसटीएफ जवान को 10 लाख रुपये में ‘हायर’ किया था। बिजनौर के एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि पैंगोलिन को चार दिन पहले नजीबाबाद संभाग के वन क्षेत्र से पकड़ा गया था। जब पुलिस ने ठिकाने पर छापा मारा तो यूपी, हरियाणा और बिहार के अठारह लोग नगीना देहात थाना क्षेत्र के बनोवली गांव में खरीदारी में शामिल थे। नजीबाबाद से तीन और बिहार से एक तस्कर फरार है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच करेंगे सेवानिवृत्त हाई कोर्ट जज, यूपी सरकार ने पीड़ितों के परिवारों को 45 लाख रुपये का मुआवजा देने की कही बात

एसपी ने कहा, ’18 लोगों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकारियों ने इसे 1 करोड़ रुपये में बेचने की योजना बनाई थी। तीन कारें, 11 महंगे सेल फोन और तीन वन्यजीव तस्करी में इस्तेमाल होने वाले कीपैड भी जब्त किए गए।’
वन्यजीव अधिनियम की अनुसूची-1 के तहत लुप्तप्राय प्रजातियों के रूप में सूचीबद्ध, पैंगोलिन को उसके मांस के लिए अवैध शिकार किया जाता है और पारंपरिक दवा के रूप में उपयोग किया जाता है। यह निशाचर है और चींटियों और दीमकों को खाता है।
यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव के लिए बसपा प्रमुख मायावती का संदेश लोगों तक पहुंचाने की बनाई रणनीति
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो