scriptअब इस विधानसभा सीट पर भी होगा चुनाव, भाजपा ने खोया कद्दावर नेता | again assembly election heald in this seat in up | Patrika News
बिजनोर

अब इस विधानसभा सीट पर भी होगा चुनाव, भाजपा ने खोया कद्दावर नेता

यूपी के इस विधानसभा सीट पर जल्द ही चुनाव होंगे।

बिजनोरMar 13, 2018 / 03:09 pm

Kaushlendra Pathak

again assembly election heald in this seat in up
बिजनौर। बीते रविवार को यूपी में फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर उप चुनाव संपन्न हुआ। लेकिन, एक बार फिर यूपी में सियासत गरमाने वाली है। दरअसल, जल्द ही बिजनौर विधानसभा सीट पर उप चुनाव होंगे। हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग ने इसके लिए कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं की है, लेकिन 6 महीने के अंदर इस सीट चुनाव हो जाने हैं।
इन पर टिकी है नजरें

वहीं, इस सीट को लेकर राजनीति माहौल गरम होनी शुरू हो गई है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस सीट पर सपा के कई प्रत्यासी टिकट को लेकर पार्टी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। राजनीति से जुड़े जानकारों की मानें तो इस सीट पर सपा से पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान, नईमूल हसन और चांदपुर सीट से पूर्व सपा प्रत्यासी अरशद अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं, इस सीट के लिए बसपा से किसी का भी नाम अब तक सामने नहीं आ रहा है। हालांकि, भाजपा से इस सीट पर दिवंगत विधायक की पत्नी अवनी सिंह को बीजेपी टिकट देकर मैदान में उतार सकती है। बिजनौर बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव सिसोदिया ने बताया कि पार्टी हाई कमान से इस सीट पर अभी कोई विचार-विमर्स नहीं किया गया है। पार्टी द्वारा जो भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं और जनपद के नेताओ को आदेश मिलेगा पार्टी उसको इस सीट पर लड़ाएगी।
again assembly election heald in this seat in up
भाजपा ने खोया था दिवंगत नेता

बिजनौर के नूरपुर के भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान का 21 फरवरी की सुबह लखनऊ जाते समय सीतापुर में कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के कई दिग्गज मंत्री और केंद्र सरकार के ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह उनके पैतृक आवास आलम पूरी पहुंचे थे। भाजपा के कद्दावर नेता के मौत के बाद नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 माह के अंदर उप चुनाव होना है। हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग ने इस विधानसभा को रिक्त घोषित नहीं किया है ।चुनाव आयोग द्वारा इस सीट को रिक्त घोषित करने के बाद कौन पार्टी किस उम्मीदवार को टिकट इस विधान सभा क्षेत्र से देगी अभी कहना जल्द बाजी होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो