scriptप्रतिबंध के बाद अब सीएम योगी की चुनावी जनसभा हुई रद्द | Assembly of cm yogi cancelled in Nagina Bijnor | Patrika News

प्रतिबंध के बाद अब सीएम योगी की चुनावी जनसभा हुई रद्द

locationबिजनोरPublished: Apr 16, 2019 08:42:23 pm

Submitted by:

Iftekhar

योगी की चुनावी जन सभा कैंसिल
भाजपा सारी तैयारी हो गई बेकार
नगीना प्रत्याशी और कार्यकर्ता हुए निराश

cm yogi

प्रतिबंध के बाद अब सीएम योगी की चुनावी जनसभा हुई रद्द

बिजनौर. चुनाव आयोग की रोक के बाद मंगलवार को बिजनौर के नजीबाबाद इलाके में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आयोजित होने वाली चुनावी सभा निरस्त कर दी गई। योगी की जनसभा निरस्त होने से सबसे बड़ा झटका भाजपा प्रत्याशी को लगा। इसके साथ ही भाजपाइयों और क्षेत्र की जनता को भी मायूसी हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें- इस मुस्लिम बुजुर्ग ने पीएम मोदी को दिया वोट तो बेटे ने कर दिया ऐसा हाल

नगीना लोकसभा सीट पर नजीबाबाद के साहू जैन कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही थी। स्टेज बना दिया गया था। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्यूटियां लगा दी थीं। वीआइपी हेलीकॉप्टर लैंड करने के लिए हैलीपैड भी बना दिया गया था। लेकिन एक दिन पहले दोपहर जैसे ही आयोग से योगी आदित्यनाथ की जनसभा पर रोक की सूचना मिली, तो भाजपाइयों में उदासी छा गई।

यह भी पढ़ें

गाजियाबाद का यह डॉक्टर बिना चीर-फाड़ के फ्री में करते हैं 10 से 12 लाख में होने वाला ऑपरेशन



भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि आयोग के आदेश पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद कर दिया गया है। योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए दो एसएसपी, पांच सीओ, 16 थानाध्यक्ष, 75 उपनिरीक्षक, 250 से 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इसके अलावा बम निरोधक दस्ते के अकस्मात निरीक्षण के लिए पहुंच की व्यवस्था जुटाई गई थी। वहीं, यह भी माना जा रहा है कि योगी के आने से भाजपा प्रत्याशी को बड़ा लाभ होने की उम्मीद थी, लेकिन उन उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो