scriptNew Motor Vehicle Act 2019: बैलगाड़ी का काट दिया इतने हजार रुपये का चालान | Bijnor Bullock Cart Challan Fine By Police | Patrika News

New Motor Vehicle Act 2019: बैलगाड़ी का काट दिया इतने हजार रुपये का चालान

locationबिजनोरPublished: Sep 16, 2019 04:36:20 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

Police ने काटा बैलगाड़ी का चालान
बैलगाड़ी मालिक के घर जाकर दिया चालान
अबीमाकृत वाहन चलाने के नियम के तहत लगाया जुर्माना

bullock_cart_.jpg
बिजनौर। New Motor Vehicle Act 2019 लागू होने के बाद भारी-भकरम चालान काट जा रहे हैं। इस बीच कई ऐसे चालान भी सामने आ रहे हैं, जो खबरों में बने हुए हैं। ऐसा ही एक चालान बिजनौर में काफी चर्चा में है। बताया जा रहा है क‍ि यहां पुलिस ने एक बैलगाड़ी का चालान काट दिया है। हालांकि, बिजनौर पुलिस ने इस तरह की किसी भी घटना से इंकार कर दिया है
गश्‍त पर थी थाने की पुलिस

मामला शनिवार का है। चर्चा है क‍ि एक किसान ने अपनी बैलगाड़ी खेत के बाहर खड़ी की हुई थी। इस बीच सहसपुर पुलिस थाने की टीम वहां गश्‍त करते हुए पहुंची। उन्‍होंने वहां बैलगाड़ी को खड़े देखा। उस समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने लोगों से पूछताछ कही तो बैलगाड़ी मालिक का पता चला। इसके बाद पुलिस किसान के घर पहुंच गई। वहां उन्‍होंने किसान को चालान थमा दिया। पुलिस ने अबीमाकृत वाहन चलाने के नियम के तहत उसका 1 हजार रुपये का चालान काट दिया। हालांकि, रविवार को उनका चालान रद्द कर दिया गया। दरअसल, मोटर व्‍हीकल एक्ट में बैलगाड़ी पर जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है। इस वजह से पुलिस ने उनका चालान कैंसल कर दिया।
यह भी पढ़ें

New Motor Vehicle Act 2019: अगर आपको भी मिला है गलत ई-चालान तो इस नंबर पर करें शि‍कायत

यह कहा थाना प्रभारी ने

घटना थाना क्षेत्र सहसपुर की बताई जा रही है। इस बारे में थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह का कहना है क‍ि उनके क्षेत्र में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। उनका कहना है क‍ि यह मामला किसी और क्षेत्र का कहो सकता है। वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि यह उत्‍तराखंड के देहरादून का मामला है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो