scriptLok Sabha Result : वेस्ट यूपी की इस सीट पर बसपा को मिली जीत | bijnor lok sabha election results 2019 live update news | Patrika News

Lok Sabha Result : वेस्ट यूपी की इस सीट पर बसपा को मिली जीत

locationबिजनोरPublished: May 23, 2019 08:06:48 pm

Submitted by:

virendra sharma

बसपा के मलूक नागर चल रहे दूसरे नंबर पर

lok sabha

Lok Sabha Result Live: वेस्ट यूपी की इस सीट पर भाजपा ने किया बड़ा उलटफेर

बिजनौर. lok sabha election 2019 बिजनौर लोकसभा सीट की नजीजाबाद स्थित सेंट्रल वेयर हाउस में मतगणना हुइर्। इस सीट पर भाजपा बढ़त बनाइ्र थी, लेकिन बसपा ने उलटफेर कर यह सीट जीती। बसपा के मलूक नागर ने जीत दज्र की। कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दकी तीसरे नंबर पर। नसीमुद्दीन सिद्दकी कभी बसपा के कद्दावर नेता रहे है।
1. कुंवर भारतेंद्र सिंह (भाजपा)

वोट मिले-462785


2. मलूक नागर ( गठबंधन)

वोट मिले-529660


3. नसीमुद्दीन सिद्दकी (कांग्रेस)

वोट मिले-24013


यह है समीकरण

आपको बता दें क‍ि बिजनौर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान हुआ था। इस सीट से गठबंधन से मलूक नागर और भाजपा के कुंवर भारतेंद्र सिंह है। इनके साथ कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दकी समेत 13 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे है। यहां 60 फीसदी आबादी हिंदू और 40 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिम है।
पिछले चुनाव में हराया था सपा उम्‍मीदवार को

2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से कुंवर भारतेंद्र सिंह सांसद चुने गए थे। उन्‍होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्‍मीदवार शहनवाज राणा को हराया था। वहीं, तीसरे स्थान पर बसपा के मलूक नागर रहे थे। पिछले चुनाव में कुंवर भारतेंद्र सिंह ने 486913 और शहनवाज राणा को 281139 वोट मिले थे। इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच विधानसभाएं बिजनौर, चांदपुर, पुरकाजी, मीरापुर, हस्तिनापुर आती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो