Bijnor: कैफियत एक्सप्रेस के बाद एक और रेल हादसा, पटरी से उतरी नजीबाबाद-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन
Highlights
- शंटिंग के दौरान रेलवे ट्रैक से नीचे उतरी बोगी
- सुबह करीब 11 बजे स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन
- बोगी को अलग करके भेजी गई ट्रेन
बिजनौर। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन (Najibabad Railway Station) के यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा शंटिंग के दौरान रेलवे ट्रैक से नीचे उतर गया। इसके पीछे गार्ड की लापरवाही बताई जा रही है। हादसे की वजह से नजीबाबाद-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन (Najibabad to Aligarh Passenger Train) करीब 11 बजे स्टेशन से रवाना की गई है। सूचना मिलने पर रेलवे विभाग के कर्मचारी कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर पाए। आपको बता दें कि इससे पहले साेमवार रात को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) पर कैफियत एक्सप्रेस (Kaifiyat Express) दो हिस्सों में बंट गई थी।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: चलते-चलते अचानक दो टुकड़ों में बंट गई Kaifiyat Express
अलीगढ़ जाती है ट्रेन
नजीबाबाद-अलीगढ़ पैसेंजर (54382) सुबह 8.20 बजे स्टेशन से रवाना होती है। नजीबाबाद से चलकर यह अलीगढ़ जाती है। मंगलवार (Tuesday) सुबह करीब सवा 8 बजे पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गई। इससे रेलवे कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी भी वहां पहुंच गए। कर्मचारी रेलवे यार्ड ट्रैक को दुरुस्त करने में जुट गए। क्रेन की मदद से पैसेंजर ट्रेन की बोगी को पटरी पर वापस लाने की कवायद की गई।
यह भी पढ़ें: UP Board Exam 2020: यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू, डीजे बजाने वालों के खिलाफ यहां करें शिकायत
हादसे के समय ट्रेन में कोई यात्री नहीं था
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाइन को दुरुस्त किया गया। हालांकि, अभी कर्मचारी बोगी को पटरी पर वापस नहीं ला पाए हैं। फिलहाल उस बोगी को अलग करके ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। गनीमत रही कि हादसे के समय ट्रेन में कोई यात्री नहीं था। बताया जा रहा है कि गार्ड की लापरवाही से पैसेंजर ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी है।
अब पाइए अपने शहर ( Bijnor News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज