लोन से बचने के लिए युवक बना हत्यारा, अपनी मौत की बना डाली कहानी
बिजनोरPublished: Dec 02, 2022 06:47:31 pm
बैंक की लोन से परेशान युवक ने अपनी झूूठी मौत की कहानी बना डाली। एक व्यक्ति की हत्या करने का प्लान बनाया। पुलिस ने आरोपी और उसकी प्रेमिका की साजिश का खुलासा किया।


पुलिस अधिकारियों के गिरफ्त में आरोपी
बिजनौर से एक अजीब मामला सामने आया है। यह घटना थोड़ी फिल्मी जैसी है, लेकिन दिल दहलाने वाली है। एक प्रेमी जोड़े ने अपने कर्ज का बोझ हटाने के लिए दूसरे व्यक्ति को मोहरा बनाया। साजिश के तहत उस व्यक्ति को जिंदा जलाने की कोशिश की। प्रेमी जोड़े कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। पुलिस की तहकीकात से उस व्यक्ति की जान बच पाई।