scriptBike stuntman injured a student while performing stunt in Bijnor | बिजनौर में बाइक स्टंटमैन ने स्टंट करते हुए एक छात्रा को मारी टक्कर, घायल कर मौके से हुआ फरार | Patrika News

बिजनौर में बाइक स्टंटमैन ने स्टंट करते हुए एक छात्रा को मारी टक्कर, घायल कर मौके से हुआ फरार

locationबिजनोरPublished: Oct 01, 2023 08:47:23 am

Submitted by:

Mohd Danish

Bijnor: बाइक से स्टंट करने के दौरान नौजवानों के घायल होने की बात तो सुनते ही रहते हैं। लेकिन बिजनौर में इसके उलट हुआ। यहां पर एक बाइक स्टंटमैन ने स्टंट के दौरान एक छात्रा को ही घायल कर दिया।

bike-stuntman-injured-a-student-while-performing-stunt-in-bijnor_2.jpg
Bike Stunt Man Injured A Student In Bijnor: घटना उस समय की है जब छात्रा स्कूल से घर जा रही थी। इस बीच शहर कोतवाली इलाके के नजीबाबाद रोड पर एक युवक बाइक पर स्टंट करते हुए आया और छात्रा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.