scriptट्रिपल मर्डर का आरोपी, जिसे 21 थानों की पुलिस ड्रोन से करती रही तलाश, लेकिन जॉनी ने इस तरह खुद का कर लिया अंत, जानें पूरी खबर | Triple Murder accused Johnny commits suicide by shooting himself | Patrika News
बिजनोर

ट्रिपल मर्डर का आरोपी, जिसे 21 थानों की पुलिस ड्रोन से करती रही तलाश, लेकिन जॉनी ने इस तरह खुद का कर लिया अंत, जानें पूरी खबर

Highlights

ट्रिपल मर्डर के हत्या आरोपी ने गोली मारकर की आत्महत्या
एक तरफा प्यार में एयर होस्टेस की हत्या की
पुलिस ने एक लाख का रखा था इनाम

बिजनोरOct 05, 2019 / 09:05 am

Ashutosh Pathak

screenshot_from_2019-10-05_08-50-04.jpeg
बिजनौर। ट्रिपल मर्डर का हत्या आरोपी और एक लाख का इनामी बदमाश अश्वनी उर्फ जॉनी ने बीती देर रात बढ़ापुर थाने के निकट तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जॉनी बीती देर रात सरकारी बस से बढ़ापुर जा रहा था। तभी चेकिंग के दौरान बस में चढ़े दो कॉन्स्टेबल सिपाही को देखकर अश्वनी उर्फ जॉनी ने अपने पास रखें तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली मारने के बाद पुलिस ने जॉनी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर जॉनी ने दम तोड़ दिया।
बढ़ापुर के नौमी मोहल्ले के रहने वाले अश्वनी उर्फ जॉनी दादा ने 26 सितंबर को अपने गांव के ही रहने वाले राहुल व कृष्णा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस डबल मर्डर के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। वहीं 30 सितंबर को स्योहारा के दौलताबाद में फरार अश्वनी उर्फ जॉनी ने एकतरफा प्यार में निकिता नाम की लड़की को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। ट्रिपल मर्डर के हत्याकांड से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था।
पुलिस विभाग द्वारा हत्या आरोपी को पकड़ने के लिए खेतों में पुलिस और ड्रोन के माध्यम से ट्रिपल मर्डर के हत्या आरोपी की तलाश की जा रही थी। जॉनी दादा को पकड़ने के लिए 21 थानों की पुलिस लगी हुई थी। एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र ने जॉनी पर 50, हज़ार के इनाम की राशि को बढ़ाकर 1 लाख कर दिया था। हालाकि बीती रात 1:30 बजे बढ़ापुर थाना क्षेत्र के निकट चल रही पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस के दो सिपाहियों ने जब सरकारी बस में चढ़कर चेकिंग कर रहे थे। तभी चहेरे पर रूमाल बांधे हुए बदमाश जॉनी ने पुलिस गिरफ्त में जाने से पहले ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जॉनी दादा को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने बदमाश जॉनी दादा को मृत घोषित कर दिया।उधर अश्वनी उर्फ जॉनी दादा के मरने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
बिजनौर एसपी संजीव त्यागी ने कहा कि अश्वनी उर्फ जॉनी के पास से कुछ अवैध हथियार भी बरामद हुए है। उसे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Home / Bijnor / ट्रिपल मर्डर का आरोपी, जिसे 21 थानों की पुलिस ड्रोन से करती रही तलाश, लेकिन जॉनी ने इस तरह खुद का कर लिया अंत, जानें पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो