scriptबड़ी खबर: मायावती ने किया ऐलान, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव | bsp chief mayawati jansabha in bijnor | Patrika News

बड़ी खबर: मायावती ने किया ऐलान, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

locationबिजनोरPublished: Apr 10, 2019 01:54:47 pm

Submitted by:

sharad asthana

मायावती ने बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में गठबंधन उम्‍मीदवारों के लिए की जनसभा
बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर मलूक नागर हैं मैदान में
नगीना लोकसभा क्षेत्र के प्रत्‍याशी गिरीश चंद्र के लिए भी मांगे वोट

mayawati

बड़ी खबर: मायावती ने किया ऐलान, इस सीट से लडूंगी चुनाव

बिजनौर। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्‍होंने दलितों और मुस्लिम‍ों को साधने की कोशिश की। जनसभा के जरिए उन्‍होंने बिजनौर से गठबंधन उम्मीदवार मलूक नागर और नगीना लोकसभा सीट के प्रत्‍याशी गिरीश चंद्र के लिए वोट मांगे। इस बीच वह बिजनौर या नगीना से चुनाव लड़ने का संकेत दे गईं।
यह भी पढ़ें

Video: रोड शो के दौरान मंदिर में नहीं गईं प्रियंका गांधी वाड्रा, इमरान मसूद ने बताई बड़ी वजह

1989 का किया जिक्र

जनसभा के दौरान मायावती ने 1989 का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि 1989 में जब पहली बार वह बिजनौर से सांसद बनी थीं, तब उनके नामांकन से लेकर चुनाव तक का सारा खर्च बिजनौर के लोगों ने उठाया था। उस समय मुस्लिम व दलितों ने उनका साथ दिया था। यह न समझें कि बिजनौर से मलूक नागर या नगीना से गिरीश चंद्र चुनाव लड़ रहे हैं। बल्कि वह खुद यहां से मैदान में हैं। उन्‍होंने कहा कि पार्टी ने मुस्लिम बाहुल्‍य क्षेत्रों में बड़ी संख्‍या में मुस्लिमों को टिकट दिए हैं। दलितों को साधते हुए उन्‍होंने कहा कि दलित सबसे पहले उठकर अपना वोट डालने जाएं। साथ ही उन्‍होंने जाट वोटरों को अपना बताया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर भी निशाना साधा।
यह भी पढ़ें

‘भाजपा से हाथ मिला सकती हैं मायावती’

भविष्‍य में चुनाव लड़ने के दिए संकेत

जनसभा में मायावती ने भविष्‍य में बिजनौर या नगीना से चुनाव लड़ने के संकेत दिए। उन्‍होंने कहा कि मौजूदा समय में देश के जो हालात हैं, उसे देखकर अगर उनका केंद्र की सत्‍ता में दखल हुआ तो वह बिजनौर या नगीना सीट से चुनाव लड़ेंगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो