फैक्ट्री के अंदर मसालों में की जा रही थी इस तरह मिलावट, पड़ा SDM का छापा तो मचा हड़कंप
बिजनोरPublished: Nov 02, 2018 05:05:54 pm
काफी समय से जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि फैक्ट्री मालिक चमन त्यागी द्वारा मसालों में मिलावट कर बाजार में बेचा जा रहा है।
बिजनौर। थाना कोतवाली शहर के बुखारा चौराहे पर नई बस्ती में एसडीएम, सीओ और फ़ूड अधिकारी ने छापा मारकर मिलावट कर रही मसाला फैक्ट्री को सीज कर दिया है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि इस फैक्ट्री में मसाला बनाने का कारोबार चल रहा था और इन मसालों में रंग और अन्य चीजें मिलाकर मसालों को तैयार करते थे। मौके पर पहुंचे फ़ूड अधिकारी ने मसालों का सैम्पल भरकर जांच के लिए भेज दिया है।