scriptcomplain of adulteration sdm raid on masala factory in bijnor | फैक्ट्री के अंदर मसालों में की जा रही थी इस तरह मिलावट, पड़ा SDM का छापा तो मचा हड़कंप | Patrika News

फैक्ट्री के अंदर मसालों में की जा रही थी इस तरह मिलावट, पड़ा SDM का छापा तो मचा हड़कंप

locationबिजनोरPublished: Nov 02, 2018 05:05:54 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

काफी समय से जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि फैक्ट्री मालिक चमन त्यागी द्वारा मसालों में मिलावट कर बाजार में बेचा जा रहा है।

masala factory
बिजनौर। थाना कोतवाली शहर के बुखारा चौराहे पर नई बस्ती में एसडीएम, सीओ और फ़ूड अधिकारी ने छापा मारकर मिलावट कर रही मसाला फैक्ट्री को सीज कर दिया है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि इस फैक्ट्री में मसाला बनाने का कारोबार चल रहा था और इन मसालों में रंग और अन्य चीजें मिलाकर मसालों को तैयार करते थे। मौके पर पहुंचे फ़ूड अधिकारी ने मसालों का सैम्पल भरकर जांच के लिए भेज दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.