scriptपुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, पुलिस को चकमा देकर शराब माफिया हुए फरार | Confiscated Police liquor worth Rs 50 lakh | Patrika News

पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, पुलिस को चकमा देकर शराब माफिया हुए फरार

locationबिजनोरPublished: Apr 10, 2018 05:35:37 pm

Submitted by:

virendra sharma

पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये की हरियाणा की शराब के साथ एक ट्रक को किया जब्त
 

wine
बिजनौर. कोतवाली शहर की पुलिस ने हरियाणा की शराब की बड़ी खेप पकड़ने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख रुपये बताई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बैराज रोड से चेकिंग के दौरान हरियाणा मार्का की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद बावजूद भी जनपद में अवैध शराब की तस्करी नहीं रूक रही है। शराब माफिया हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर जिले में महंगे रेट पर बेच रहे है।
यह भी पढ़ें
ट्रॉसपोर्ट की सुविधा से वंचित इस शहर में रोडवेज की मिलेगी सुविधा

सीओ सिटी गजेंदर पाल सिंह ने बताया कि बिजनौर शहर कोतवाली के कोतवाल फतेह सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्कर एक ट्रक में छिपाकर अवैध शराब लेकर आ रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस ट्रक की तलाश में जुट गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जगह चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस की एक टीम बैराज रोड पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही पुलिस ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि ट्रक के ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी। बाद में कुछ दूरी पर ट्रक को ड्राइवर ने रोक दिया और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें
यूपी के इस जिले में कर दी गई इंटरनेट सेवा बंद, जानिए क्या है मामला

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक में हरियाणाा मार्का की अवैध शराब मिली। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी ब्रांड की रॉयल स्टैग,आॅफिसर चॉइस सहित अन्य हरियाणा मार्का की शराब बरामद हुई है। लगभग 617 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस ने फरार शराब माफियाओं की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही फरार हुए शराब माफियाओं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें
अखिलेश यादव ने इस एक्सप्रेस-वे की दी थी मिसाल, यहां लोग हो रहे हैं अनसेफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो