बिजनोर

देश के गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के बाद अब डिप्टी सीएम भी पहुंचे इस भाजपा नेता के घर

यहां पहुंचकर डिप्टी सीएम ने 100 करोड़ की योजनाएं का शिलान्यास किया।

बिजनोरApr 07, 2018 / 05:23 pm

Rahul Chauhan

बिजनौर। जनपद में सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले दिवंगत बीजेपी नूरपुर के विधायक लोकेद्र चौहान के आवास आलमपुरी पहुंचे। डिप्टी सीएम ने दिवंगत विधायक की पत्नी अवनी सिंह को सांत्वना दी और दोनों बच्चों के सर पर हाथ रख के आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें
दलित प्रदर्शनकारियों के लिए डिप्टी CM मौर्या ने किया ऐसे शब्दों का प्रयोग कि मचा बवाल

तकरीबन 30 मिनट रूकने के बाद केशव प्रसाद मौर्य बिजनौर के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ गए और बिजनौर पुलिस लाइन उतरकर पीडब्लूडी डाक बंगले पहुंचे। इस दौरान उनके साथ गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद रहे। डाक बंगले में पहुंचने के बाद उन्होंने 100 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। केशव मौर्य ने बताया कि सूबे में 5 जिलों में नहीं बल्कि 75 जिलों में विकास हो रहा है। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें
2 अप्रेल को भड़की हिंसा के बाद अब भाजपा नेताओं को सता रहा ये डर

आपको बता दे कि जनपद बिजनौर के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार के भाजपा विधायक लोकेद्र चौहान की लखनऊ जाते समय सीतापुर के पास सड़क हादसे में 21 फरवरी की सुबह मौत हो गई थी। भाजपा विधायक की मौत के बाद पार्टी के दिग्गज नेताओं का श्रद्धाजंलि देने के लिए उनके घर पर काफी दिनों तक तांता लगा रहा। इस हादसे के बाद से भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई थी।
यह भी पढ़ें

अगर आप भी हैं शराब के शौकीन तो ये खबर जरूर पढ़ें, नहीं तो फंस जाएंगे बड़ी मुसीबत में

स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में 21-22 फरवरी की इनवेस्टर्स समिट खत्म करने के बाद दिवंगत विधायक के घर पहुंचे थे। इससे पहले दर्जनों विधायक, मंत्री के अलावा जिले के नेता भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।
पत्रिका बुलेटिन देखने के लिए यहां क्लिक करें

कुछ दिन बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी दिवंगत विधायक के घर पहुंचे थे और परिवार को हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया था। इसके बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा , मंत्री स्वाती सिंह व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी उनके घर पहुंचे थे। सभी ने उनके दोनों बच्चों व उनकी पत्नी अवनि सिंह को सांत्वना दी थी।

Hindi News / Bijnor / देश के गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के बाद अब डिप्टी सीएम भी पहुंचे इस भाजपा नेता के घर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.